उसे मुझसे कोई नहीं बचा सकता… महाभारत के ‘भीम’ की रणवीर इलाहबादिया को धमकी! सौरव गुर्जर ने शेयर किया वीडियो
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

स्टार प्लस की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरव गुर्जर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट में किए गए कमेंट पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि अगर रणवीर से उनका सामना हो गया तो उन्हें सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी. दरअसल, इंस्टाग्राम पर उन्होंने गुस्से वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, रणवीर इलाहाबादिया. इसके खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी.
क्लिप में एक्टर कहते हैं, नमस्कार दोस्तों ये रणवीर इलाहबादिया जो है. ये बहुत पॉपुलर है. पॉडकास्ट करता है काफी लोगों को बुलाता है. मैने भी इसके पॉडकास्ट देखें हैं. लेकिन जिस प्रकार के शब्दो का उपयोग इसने अभी जो अपने शो में किया है ना यह माफी के काबिल नहीं है. अगर आज हमने इस बात पर एक्शन नहीं लिया तो इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे लोग इसी प्रकार के गंदे से. इन्होंने गंदे की सीमा ही खत्म कर दी है. ऐसे शब्दों का प्रयोग होगा.
गौरतलब है कि रणवीर इलाहबादिया ने हाल ही में माफी मांगते हुए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें लिखा, ‘‘मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी. बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.”
RELATED POSTS
View all