उदित राज के गला घोंटने वाले बयान पर भड़कीं मायावती, कांग्रेस को बताया दलित विरोधी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज ने सोमवार को बीएसपी चीफ मायावती पर विवादित टिप्पणी की थी. उनके बयान पर मायावती ने अब पलटवार (Mayawati On Udit Raj) किया है. मायावती ने उदित राज को दलबदलू करार देते हुए उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिए जाने की बात कही है. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट के जरिए उदित राज को जमकर घेरा. इससे पहले उनके भतीजे आकाश आनंद ने भी उदित राज को निशाने पर लिया था. अब मायावती कांग्रेस नेता पर हमलावर हैं.
मायावती ने कांग्रेस को संविधान विरोधी करार दिया है. उन्होंने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर कहा कि कुछ दलबदलू अवसरवादी और स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे बहुजन समाज को सावधान रहने और उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है. क्योंकि वे सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति’ मूवमेंट से अनभिज्ञ और अपरिचित हैं.
3. साथ ही, कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2025
कांग्रेस पर मायावती का हमला
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी शोषित-पीड़ित दलितों की सोच और नीतियों पर खरी और विश्वसनीय नहीं हो सकती. उन्होंने कांग्रेस पर दलितों और वंचितों का तिरस्कार करने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी स्वार्थ के लिए जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई उनके किसी भी बहकावे में आने वाले नहीं हैं. वे जागरूक, सतर्क और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.
उदित राज ने मायावती पर क्या कहा ?
उदित राज ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएसपी को जमकर घेरा और मायावती पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने बीएसपी की राजनीति को दूसरी दिशा में मोड़े जाने का आरोप लगाते हुए वक्त रहते सामाजिक आंदोलन बचाने की चुनौती दी थी. मायावती पर हमलावर कांग्रेस नेता ने कहा कि बीएसपी तथाकथित अंबेडकरवादी जाति तक तो तोड़ नहीं सकी. अब पार्टी को जातिवाद और जातीय संगठन से बाज आना चाहिए. कब तक ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य के खिलाफ बोलकर लोगों को इकट्ठा करते रहोगे.
कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो , जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो ।
बसपा की चीफ सुश्री मायावती जी ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है,
अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है ।@ANI@PTI_News @ians_india pic.twitter.com/zWfQNsShre— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 17, 2025
उन्होंने कहा कि अब खुद में बदलाव लाने की जरूरत है. मुसलमान के खिलाफ बोलकर हिंदुओं को और सवर्ण की आलोचना करके दलितों और पिछड़ों को एकजुट किया जाता है. अब इस रास्ते को छोड़ने की जरूरत है. उदित राज ने कहा कि दलित अकेले नहीं लड़ सकता. उन्होंने मायावती पर सामाजिक आंदोलन का गला घोंटने का गंभीर आरोप लगाया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की छावा की दहाड़, 3 दिन और वसूल ले गई बड़ा बजट, पहले वीकेंड कमाए इतने
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा, मरनेवालों में बिहार के 9, दिल्ली से 8 और हरियाणा से एक, देखें पूरी लिस्ट
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में स्नान के लिए आई ढाई साल की डॉग कीवी, रामलला के कर चुकी है दर्शन
January 14, 2025 | by Deshvidesh News