इस शख्स की वजह से हो रहा धनाश्री-युजवेंद्र का तलाक? मिस्ट्री मैन के साथ वायरल हुईं तस्वीरें, मच गया हंगामा
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के बाद अब टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का घर टूटता नजर रहा है. युजवेंद्र चहल की स्टारवाइफ धनाश्री वर्मा से तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग धनाश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच धनाश्री ने भी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रख दिया है. धनाश्री ने अपने पोस्ट में उस बात का जवाब दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘गोल्ड डिगर’ और पैसों के लिए शादी करने वाली लड़की बताया जा रहा है. वहीं यह सारा बवाल उस वक्त शुरू हुआ, जब धनाश्री की एक शख्स संग तस्वीर वायरल हुई. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये मिस्ट्री मैन?
किस मिस्ट्री मैन संग जुड़ रहा धनाश्री का नाम?

धनाश्री एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं. इसी के साथ धनाश्री एक डेन्टिस्ट भी हैं. धनाश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने डांस की वीडियो शेयर करती रहती हैं. फिलहाल वह पति चहल संग तलाक को लेकर चर्चा में हैं. इसकी वजह है वो तस्वीर, जिसमें वह एक 35 साल के कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर संग दिख रही हैं. प्रतीक इस बात को क्लीयर कर चुके हैं कि उनके और धनाश्री के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसा कि लोग सोच रहे हैं. बता दें, धनाश्री और चहल ने सोशल मीडिया से एक-दूजे की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थी, जिसके बाद से धनाश्री का नाम प्रतीक के साथ तेजी से वायरल हो रहा है.
कौन हैं प्रतीक उटेकर?
वहीं, सोशल मीडिया पर धनाश्री और प्रतीक की वायरल तस्वीर में दोनों को बेहद करीब देखा जा रहा है. प्रतीक की बात करें तो वह मुंबई के हैं और टीवी जगत में फेमस हैं. प्रतीक ने डांस रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाई है. आज वह टीवी के स्टार डांसर हैं. इसके बाद प्रतीक ने बॉलीवुड में काम किया और ए-लिस्ट स्टार्स को अपने इशारों पर नचाया. इसमें माधुरी दीक्षित, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल हैं. बता दें, प्रतीक ने बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स संग अपनी तस्वीरें शेयर की हुई हैं. वहीं, बता करें धनाश्री और चहल की इन्होंने 11 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी और दोनों की मुलाकात 2020 में कोविड 19 के दौरान हुई थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इजरायल में विस्फोट, चीन-रूस के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, जानिए दुनिया की बड़ी खबरें
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
जब मिथुन चक्रवर्ती से यह सवाल पूछना पड़ा शक्ति कपूर को भारी, खूब घसीटा, फिर जबरन काट डाले बाल और फेंका पूल में
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी ग्रीन को क्रिसिल की ‘पॉजिटिव’ रेटिंग, फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल मजबूत, शानदार ग्रोथ की उम्मीद
February 7, 2025 | by Deshvidesh News