इस बजट से बिहार में चुनाव का ऐलान और दिल्ली का तो ‘बूथ कब्जा’ हो गया? इस सवाल पर निर्मला सीतारमण का जवाब जान लीजिए
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

आम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से बिहार को लेकर की गई खास घोषणाओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार में अच्छा सा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक नहीं है. उसे मिलना चाहिए ना एक अच्छा एयरपोर्ट. मखाना तो वहां की पहचान की तरह है इसलिए तो हमने बोर्ड बनाने की बात कही है. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया था. उन्होंने 77 मिनट के बजट भाषण में बिहार के लिए कई घोषणाएं कीं. बजट पेश करते हुए सीतारमण ने शुरुआती नौ मिनट में ही बिहार का उल्लेख किया और मखाना बोर्ड की स्थापना समेत राज्य के लिए कुल नौ ऐलान किए.
आज जब NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने बिहार को दी गई इन सौगात के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया तो उन्होंने कहा कहा कि पर्यटन के नाते भी हम बिहार को एयरपोर्ट दे रहे हैं. बिहार के स्कील और सेमी स्कील तो पूरे देश में जा रहे हैं. क्या उनके गांव में भी काम नहीं होना चाहिए.
“ये पूरे देश का बजट”
एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने जब वित्त मंत्री से कहा कि बिहार के चुनाव के एनाउंसमेंट का बजट है और दिल्ली में तो बूथ ही कैप्चर हो गया. इसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट किसी चुनाव के लिए नहीं है. ये पूरे देश का बजट है. हमने सिर्फ बिहार को ही सब कुछ नहीं दिया है, हमने असम को भी काफी कुछ दिया है. वहां तो चुनाव नहीं है. नॉर्थ ईस्ट के लिए हम बहुत कुछ कर रहे हैं. बिहार के लिए हम कितने सालों से काम करे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में पहुंचे गौतम अदाणी, महाप्रसाद बनाया, संगम पर की पूजा, देखें VIDEO
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
तंदूरी नाइट्स के बाद तंदूरी डेज लेकर आए हिमेश रेशमिया, एक बार सुन लिया तो जुबान पर चढ़ जाएगा ये गाना
January 29, 2025 | by Deshvidesh News