इस बच्ची की स्माइल ने लूटे लाखों दिल, क्यूट अंदाज में फ्लॉन्ट की हाथों में लगी मेहंदी..देखते ही टीचर ने कर डाला ऐसा सवाल
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल बच्चों की नादानियों और अठखेलियों के वीडियो कई बार दिन बनाने का काम करते हैं. बच्चों का हंसता हुआ चेहरे देखना मतलब खुद के बचपन को याद करने जैसा है. सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद दिन बन जाता है. अब इस क्यूट सी बच्ची के इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. वीडियो में दिख रही यह बच्ची इतनी क्यूट है कि इसे हंसता हुआ देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. इस वीडियो लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस बच्ची की क्यूटनेस और हंसी की वजह से इस वीडियो पर अब तक सवा चार लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
बच्ची की मुस्कान का वायरल वीडियो (Girl Cute Smile Video)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि यह बच्ची ट्यूशन सेंटर में बैठी है और इसके साथ कई बच्चे भी पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन में बैठे हैं. वहीं, जब इस बच्ची का ट्यूशन टीचर इसके साथ खेलता है, तो वह खुशी से चहक उठती है. वहीं, ट्यूशन टीचर इस बच्ची के हाथ में लगी मेहंदी को लेकर कुछ पूछते हैं, जिसके बाद बच्ची शर्माते हुए बड़े ही क्यूट अंदाज में हंसती हुई नजर आती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है और वो अपना रिएक्शन जरूर दे रहा है. बता दें कि, इस वीडियो पर अब तक 4 लाख 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
यहां देखें वीडियो
बच्ची की मुस्कान ने जीता लोगों का दिल (Cute Girl Smile Video)
बच्ची के इस क्यूट वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘मैंने इस वीडियो को 6 से 7 बार इस बच्ची की हंसी देखने के लिए देखा है’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसकी मुस्कान ने मेरा दिल जीत लिया’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह तो बहुत ही ज्यादा क्यूट है’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘अगर हर टीचर बच्चों को ऐसे पढ़ाए तो कोई बच्ची ट्यूशन जाने से नहीं डरेगी’. पांचवें यूजर ने लिखा, ‘इस बच्ची की मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया है’. लोग इस बच्ची के साथ-साथ इसके टीचर पर भी प्यार लुटा रहे हैं. बच्ची के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाएं पोषक तत्वों से भरपूर मखाना पोहा पैनकेक, नोट करें रेसिपी
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
Janaki Jayanti 2025: फरवरी में किस दिन रखा जाएगा जानकी जयंती का व्रत, यहां जानिए पूजा की विधि
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
ना यश ना ही प्रभास, प्रशांत नील की अगली फिल्म में नजर आएगा ये सुपरस्टार, 2000 लोगों के साथ शुरू की शूटिंग
February 20, 2025 | by Deshvidesh News