Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

इन लोगों को होता है दिल का दौरा पड़ने का ज्यादा खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

इन लोगों को होता है दिल का दौरा पड़ने का ज्यादा खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा

यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित नए अध्ययन में इस बात के प्रमाण दिए गए हैं कि बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) या कमर की चौड़ाई सभी लोगों के लिए हार्ट डिजीज के जोखिम का सही-सही इवेल्युएट करने के लिए पर्याप्त नहीं है. अध्ययन से पता चला है कि जिन लोगों की मांसपेशियों में फैट की मात्रा ज्यादा होती है, उनमें हार्ट की छोटी ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचने की संभावना ज्यादा होती है. ऐसे लोगों में हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है, जिन लोगों में हाई इंटरमस्क्युलर फैट और सीएमडी के सबूत होते हैं, उनमें दिल का दौरा पड़ने का खतरा ज्यादा होता है.

ब्रिघम और महिला अस्पताल, यूएस में कार्डियक स्ट्रेस प्रयोगशाला के निदेशक प्रोफेसर विवियन टैक्वेटी ने कहा, ये निष्कर्ष फैट और मसल्स को रिवाइज्ड करने वाले इनक्रीटिन-बेस्ड ट्रीटमेंट के हार्ट हेल्थ इफेक्ट्स को समझने के लिए खासतौर से जरूरी हो सकते हैं. इसमें ग्लूकागन-जैसे पेप्टाइड-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट की नई श्रेणी शामिल है.

यह भी पढ़ें: दूध में मखाना उबालकर पीने के 7 अचूक फायदे, रात को सोने से पहले पीने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

कैसे किया गया अध्ययन?

अध्ययन ने 669 लोगों में मसल्स और कई प्रकार के फैट का विश्लेषण किया, ताकि यह समझा जा सके कि बॉडी स्ट्रक्चर हार्ट की छोटी ब्लड वेसल्स या माइक्रोकिरकुलेशन को कैसे प्रभावित कर सकती है. साथ ही साथ हार्ट अटैक के खतरों को भी जानने में मदद मिलता है.

लगभग छह साल तक चले अध्ययन में टीम ने प्रत्येक रोगी की बॉडी स्ट्रक्चर का विश्लेषण करने के लिए सीटी स्कैन का भी उपयोग किया. उनके धड़ के एक हिस्से में फैट और मसल्स की मात्रा और स्थान को मापा.

यह भी पढ़ें: रोज 1 घंटा तेज चलने से कितना वजन कम हो सकता है? जानिए ऐसा करने के अद्भुत फायदे

अध्ययन में लीन मसल्स वाले लोगों में रिस्क कम पाया. ऐसे लोगों में स्किन के नीचे जमा फैट ने खतरा नहीं बढ़ाया. टीम फैटी मसल्स वाले लोगों में हार्ट अटैक के रिस्क को कम करने में मदद करने के लिए व्यायाम, खानपान, वजन घटाने वाली दवाओं या सर्जरी सहित इलाज की अन्य विधियों के बॉडी स्ट्रक्चर और हार्ट डिजीज पर प्रभाव का आकलन कर रही है.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp