इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अखरोट, सेहत पर पड़ सकता है बहुत भारी
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Akhrot kaun nahin kah sakta hai : अखरोट विटामिन ई और बी 2 (रिबोफ्लाविन, एंटीऑक्सिडेंट) और प्रोटीन, फोलेट, फाइबर, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, तांबा और सेलेनियम जैसे पोषक तत्वों का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. इसका रोजाना सेवन आपको सेहतमंद रहने में पूरी मदद करता है. अखरोट खाने से आपकी स्किन, बाल चमकदार होते हैं. साथ ही, इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है. लेकिन कुछ मेडिकल कंडीशन में आपको अखरोट का सेवन नहीं करना चाहिए. आज हम इसी के बारे में आपको बता रहे हैं…
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
अखरोट का सेवन किसे नहीं करना चाहिए – Who should not eat walnuts
जिन लोगों को अखरोट से एलर्जी है उन्हें तो बिल्कुल भी अखरोट का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे खुजली, सूजन, सांस लेने में कठिनाई जैसी परेशानी हो सकती है.
वहीं, जिन लोगों को पाचन संबंधी दिक्कतें हैं उन्हें तो खासतौर से अखरोट का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे पेट में जलन, एसिडिटी या गैस की परेशानी हो सकती है.
गुर्दे में किडनी की भी समस्या हो सकती है क्योंकि अखरोट में उच्च मात्रा में वसा और फाइबर होता है, जो कुछ लोगों को पचाने में मुश्किल हो सकता है और पेट में असहजता पैदा कर सकता है.
वहीं, अखरोट का सेवन उन लोगों को भी नहीं करना चाहिए, जिन्हें ब्लीडिंग डिसऑर्डर है. क्योंकि अखरोट में “ओमेगा-3 फैटी एसिड” होता है, जो खून को पतला करने का काम करता है.
इसके अलावा जो लोग दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें भी अखरोट का सेवन नहीं करना चाहिए. हृदय संबंधी बीमारियों में इसका सेवन सीमित मात्रा में या फिर डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए.
प्रेग्नेंसी में भी अखरोट का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे वजन बढ़ने का खतरा होता है. हालांकि, आप इसका सेवन संतुलित मात्रा में करते हैं, तो रिस्क कम रहेगा. लेकिन इस अवस्था में अखरोट खाने से पहले डॉक्टर से ही सलाह लीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिटकॉइन पूरे जोश में, डॉलर लुढ़क गया… ट्रंप की ताजपोशी पर बाजार में यह ट्रेंड क्यों
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Earthquake:सुबह-सुबह हिला दिल्ली-NCR, लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 महीने में घटाया 33 किलो वजन, यहां जानिए उनका वेट लॉ
January 31, 2025 | by Deshvidesh News