इन छोटे बीजों में होता है दूध से भी ज्यादा कैल्शियम, चमत्कारी फायदे जान आज से ही करने लगेंगे आप सेवन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Chia Seeds Vs Milk: चिया बीज आजकल हेल्थ लवर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. अपने छोटे आकार और बड़े न्यूट्रिशनल वैल्यू के कारण इन्हें “सुपरफूड” माना जाता है. लेकिन, क्या चिया के बीज में वाकई दूध से ज्यादा कैल्शियम होता है? चिया के बीज पोषण का खजाना हैं और कैल्शियम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो दूध का सेवन नहीं कर सकते. इन्हें नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करें और इसके स्वास्थ्य लाभों का आनंद लें. छोटे-से यह बीज आपकी सेहत को बड़े बदलाव दे सकता है! आइए चिया के बीज के अन्य अद्भुत फायदों के बारे में.
क्या चिया के बीज में दूध से ज्यादा कैल्शियम होता है?
चिया के बीज कैल्शियम का एक बेहतरीन स्रोत हैं. 100 ग्राम चिया के बीज में लगभग 631 मिलीग्राम कैल्शियम होता है, जबकि 100 मिलीलीटर गाय के दूध में लगभग 125 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है. यानी चिया के बीज दूध की तुलना में लगभग 5 गुना ज्यादा कैल्शियम प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें: पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए टूथपेस्ट में ये चीज मिलाकर करें ब्रश, चमकदार दांत देख हो जाएंगे खुश
हालांकि, ध्यान दें कि चिया के बीजों को एक बार में इतनी बड़ी मात्रा में खाना संभव नहीं है. आमतौर पर 1-2 चम्मच चिया के बीज का सेवन किया जाता है, जो लगभग 120-130 मिलीग्राम कैल्शियम प्रदान करता है. यह मात्रा कैल्शियम की डेली जरूरत को पूरा करने में मदद कर सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो वेजिटेरियन या लैक्टोज इनटोलरेंस हैं.
चिया के बीज के चमत्कारिक फायदे | Miraculous Benefits of Chia Seeds
1. हड्डियों को मजबूत बनाता है
कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम से भरपूर चिया के बीज हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए बेहद फायदेमंद हैं. ये बुजुर्गों और बच्चों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
2. वजन घटाने में सहायक
चिया के बीज फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं. यह ज्यादा खाने से बचने में मदद करता है, जिससे वजन कंट्रोल में मदद मिलती है.
3. पाचन सुधारता है
इन बीजों में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर दोनों होते हैं, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं और कब्ज की समस्या को कम करते हैं.
यह भी पढ़ें: बीमार नहीं होना चाहते तो, रात को सोने से पहले दूध में ये काली चीज मिलाकर पिएं, मिलते हैं अद्भुत फायदे
4. दिल के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक
चिया के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करता है.
5. ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है
चिया के बीज ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम होते हैं, जिससे ये ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मददगार होते हैं. डायबिटीज के मरीज इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
6. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
एंटीऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन से भरपूर चिया के बीज त्वचा को चमकदार और बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
चिया के बीज का सेवन कैसे करें?
- स्मूदी में मिलाकर
- सलाद या सूप में डालकर
- दही या ओट्स के साथ
- बेकिंग रेसिपीज में
इन बातों का रखें ख्याल:
- चिया के बीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से पेट में गैस या भारीपन महसूस हो सकता है.
- इन्हें हमेशा पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ खाएं.
- अगर आपको कोई एलर्जी हो, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा, मरनेवालों में बिहार के 9, दिल्ली से 8 और हरियाणा से एक, देखें पूरी लिस्ट
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
तस्वीर खोल सकती है आपकी पर्सनैलिटी से जुड़ा राज, पहली नजर में आपको क्या दिखा..महिला का चेहरा या घोड़ा?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
1943 की ब्लॉकबस्टर जिसने टिकट सेल में आज के जमाने की पुष्पा 2, दंगल जैसी फिल्मों को दिया था पछाड़, 184 हफ्तों तक देखने आए थे दर्शक
February 14, 2025 | by Deshvidesh News