Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

आम बजट से पहले झूमा बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक उछला 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

आम बजट से पहले झूमा बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक उछला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. मोदी 3.0 का यह पहला आम बजट है. आम बजट पेश होने से पहले ही शेयर बाजार पर इसका असर दिखने लगा है. 9 बजे सुबह जब बाजार खुला तो सेंसेक्स में 1000 अंकों की उछाल दर्ज की गई. आम बजट 2025-26 सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री लगातार लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी. संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि आर्थिक समीक्षा पेश किए जाने के बाद भी शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई थी. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 741 अंक उछला जबकि एनएसई निफ्टी 23,500 का स्तर पार कर गया. लार्सन एंड टुब्रो के तीसरी तिमाही के अनुकूल परिणाम और आर्थिक समीक्षा से वृद्धि तेज करने वाला बजट आने का अनुमान लगने से बाजार को समर्थन मिला था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 846.15 अंक तक चढ़ गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 258.90 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 297.3 अंक तक चढ़ गया था.

6.8 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान

शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2024-25 में अनुमान जताया गया था कि मजबूत बुनियाद, सूझ-बूझ वाली राजकोषीय मजबूती का खाका और निजी खपत बने रहने के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत रह सकती है.सेंसेक्स की कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.31 प्रतिशत मजबूत हुआ. बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग कंपनी का एकीकृत लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp