आम आदमी पार्टी जीती तो मनीष सिसोदिया उप मुख्यमंत्री बनेंगे : अरविंद केजरीवाल
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को घोषणा की कि अगर पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीत जाती है तो मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) फिर से उप मुख्यमंत्री बनेंगे. केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार सिसोदिया के पक्ष में जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने मतदाताओं से सिसोदिया को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘वह सरकार में उप मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके साथ आप सब भी उप मुख्यमंत्री बनेंगे.”
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली में उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान शहर में विकास कार्यों में बाधा डाली.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार भाजपा ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने क्षेत्रों में कोई काम नहीं होने दिया. उन आठों विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र को नरक बना दिया. आप लोगों को भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए.” उन्होंने मतदाताओं से सिसोदिया को विधायक चुनने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने और पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने मिलकर सरकारी स्कूलों को उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतरीन बनाया.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब भाजपा वाले कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे यहां भी सभी सरकारी स्कूल बंद कर देंगे. आपको किसे चुनना है – आप को, जो सरकारी स्कूल बनाती है या भाजपा, जो उन्हें बंद करती है.”
पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे सिसोदिया ने चुनाव जीतने पर ‘परिवर्तनकारी’ शासन का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं जंगपुरा से जीतता हूं तो यहां का हर भाई-बहन उपमुख्यमंत्री बनेगा. यहां के लोगों के काम को रोकने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता.” जंगपुरा सीट पर भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘USAID ने 2024 में 750 मिलियन डॉलर के 7 प्रोजेक्ट्स में किए फंड’, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट से खुलासा
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
IIT बाबा को आखिर जूना अखाड़े से क्यों निकाला गया…पढ़िए क्या है पीछे की पूरी कहानी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
भागो..भागो..iPhone यूजर्स को मिल रहा है ये कमाल का ऑफर, Massage Parlour दे रहा है ये स्पेशल सर्विस
January 31, 2025 | by Deshvidesh News