आमिर खान ने जुनैद की किस्मत के साथ खेला बड़ा दाव, इस फ्लॉप डायरेक्टर पर टिकी मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे की फिल्म
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयाप्पा बहुत जल्द फैन्स को सिनेमा घरों में नजर आएंगे. वैलेंटाइन वीक को खास बनाने के लिए ये रोमांटिक मूवी 7 फरवरी को ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में जुनैद खान के साथ-साथ खुशी कपूर भी नजर आएंगी. आमतौर पर जब कोई सितारा अपने बच्चे के लिए फिल्म चुनता है तो ऐसी टीम चुनता है जिनका बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रेट सौ फीसदी हो या फिर कम से कम एवरेज से ज्यादा सक्सेस वाला रहा हो. लेकिन अपने बेटे के लिए आमिर खान ने जिस डायरेक्टर पर भरोसा किया है उनका नाम फ्लॉप डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल है.
कौन हैं ये डायरेक्टर?
हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं, वो डायरेक्टर हैं अद्वैत चंदन. विकिपीडिया के मुताबिक अद्वैत चंदन ने अपने पूरे करियर में तीन फिल्में ही डायरेक्ट की हैं. इन तीन फिल्मों में सीक्रेट सुपरस्टार, लाल सिंह चड्ढा और लवयाप्पा ही शामिल हैं. बात करें सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा की. तो, ये दोनों भी आमिर खान की ही फिल्म थीं. जिसमें से सीक्रेट सुपरस्टार हिट रही थी, लेकिन लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म के लिए आमिर खान को क्रिटिसाइज भी खूब किया गया था. इन तीन फिल्मों के अलावा अद्वैत चंदन आमिर खान की ही फिल्म तारे जमीं पर के असिस्टेंट प्रोडक्शन मैनेजर भी रहे हैं. धोबी घाट मूवी में भी उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका अदा की है.
लवयाप्पा के बारे में
लवयाप्पा आज के दौर की रोमांटिक पेयर पर बनी फिल्म है. जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर एक साथ नजर आएंगे. दोनों के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा भी नजर आएंगे. आमिर खान के बेटे जुनैद खान पहली बार इस फिल्म के जरिए रोमांटिक रोल में नजर आएंगे. फिल्म सात फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन से KBC में पूछा धन्नो घोड़ी थी या घोड़ा, बिग बी हो गए कनफ्यूज और दिया ये जवाब
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
झारखंड में 15 लाख का इनामी नक्सली आक्रमण गंझू गिरफ्तार
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
फरवरी में ही लू की लहर! गुजरात में अगले 3 दिन तक येलो अलर्ट, कर्नाटक को ये क्या हुआ?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News