आज क्या बनाऊं: मेथी पालक से हटकर एक बार जरूर ट्राई करें पंजाबी स्टाइल का चना साग, फटाफट नोट करें रेसिपी
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Chana Saag Benefits And Recipe In Hindi: सर्दियों के मौसम में हम सभी साग खाना पसंद करते हैं. क्योंकि इस मौसम में तरह-तरह के साग खाने को मिलते हैं. अक्सर हम पालक, मेथी, बथुआ का साग खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने चने के साग को ट्राई किया है. जी हां चना का साग न केवल स्वाद बल्कि, सेहत के गुणों से भी भरपूर है. चना साग में प्रोटीन, विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. आपको बता दें कि चना साग को कई अलग-अलग तरीके से बनाया जा सकता है. अगर आप भी पंजाबी स्टाइल का चना साग खाना पसंद करते हैं, तो इस रेसिपी को करें ट्राई.
कैसे बनाएं पंजाबी स्टाइल चना साग- How To Make Punjabi-Style Chana Saag:
पंजाबी स्टाइल चना साग बनाने के लिए सबसे पहले चना साग के पत्तों को अच्छी तरह से धो लें. साथ ही कुछ हरी मूंग दाल को भी अच्छी तरह धो लें. प्रेशर कुकर में पानी उबालें और दाल को पका लें. जब हो जाए तो इसमें चना साग डालें और इसे भी पकाएं. हरी मिर्च, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालें. बेसन का बैटर भी डाल दें. इसके ऊपर प्याज और टमाटर का तड़का लगाएं, साबुत लाल मिर्च और मसाला पाउडर डालें. चना साग बनकर तैयार है इसे आप रोटी के साथ पेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें हेल्दी और टेस्टी चीला, नोट करें रेसिपी
चना साग खाने के फायदे- (Health Benefits Of Eating Chana Saag)
चने के साग में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें फ़ाइबर भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मददगार है. चने के साग में कैल्शियम और फ़ॉस्फ़ोरस भी होता है, जो हड्डियों को मज़बूत बना सकता है. अगर आपके अंदर खून की कमी है, तो भी आप इस साग का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें आयरन और फ़ोलेट होता है, जो खून को साफ़ करता है और एनीमिया जैसी समस्याओं से बचा सकता है.
कैसे बनाएं गाजर मटर पुलाव रेसिपी| How To Make Gajar Matar Pulao
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कोई भी फाइल, कंप्यूटर हार्डवेयर बाहर न जाए: दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
ये थी 1 करोड़ की फीस लेने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस,अमिताभ, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना से ज्यादा थी पॉपुलैरिटी, नेटवर्थ 300 करोड़
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आपकी गाड़ी भी पुरानी है? दिल्ली में 1 अप्रैल से किसे नहीं मिलेगा तेल, हर सवाल का जवाब जानें
March 2, 2025 | by Deshvidesh News