आचार संहिता का पालन कीजिए… ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बीच केंद्र का OTT प्लेटफॉर्म्स को नोटिस
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच केंद्र ने OTT प्लेटफॉर्म्स को एक नोटिस जारी जारी किया है. इस नोटिस में इन प्लेटफॉर्म्स को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. आईटी नियमों (2021) के तहत आचार संहिता का पालन करने और क्रिटिकल सेल्फ रेगुलेशन को सुनिश्चित करने और बच्चों को ‘ए’ रेटेड कंटेंट कंज्यूम करने से रोकने के लिए एक्सेस कंट्रोल लागू करने की चेतावनी दी गई है.
OTT प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ये नोटिस स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के उस विवादित एपिसोड के बीच आया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील’ टिप्पणी की थी. सरकार के आदेश के बाद शो के उस एपिसोड को YouTube से हटा दिया गया था.
“कानून के हिसाब से ही कंटेंट सर्कुलेट हो”
सरकार ने ज़ोर देते हुए कहा कि कानून के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को ऐसा कोई भी कंटेंट सर्कुलेट नहीं करना चाहिए जो कानूनन वर्जित हो. कंटेंट का उम्र के आधार पर वर्गीकरण किया जाना चाहिए. नोटिस में कहा गया है कि नियम के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म की सेल्फ रेगुलेट्री बॉडीज ka कोड ऑफ एथिक्स के साथ ही पालन की निगरानी सुनिश्चित करना चाहिए.
“कोड ऑफ एथिक्स का ध्यान रहे”
नोटिस में कहा गया है कि इस सब को देखते हुए यह सलाह दी जाती है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट सर्कुलेट करते समय लागू कानूनों के विभिन्न प्रावधानों और आईटी नियम, 2021 के तहत तय आचार संहिता का पालन किया जाए. कोड ऑफ एथिक्स के तहत तय कंटेंट का उम्र आधारित वर्गीकरण का सख्ती से पालन किए जाना भी शामिल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
विदाई के वक्त दूल्हे ने दुल्हन को सुनाई ऐसी शायरी, इमोशनल होकर सास ने किया कुछ ऐसा, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
छोटे बच्चों को घर पर छोड़, एक से दूसरे अस्पताल का काट रहा हूं चक्कर… इस पति का दर्द सुन फट पड़ेगा आपका कलेजा
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने हमास के साथ सीजफायर को दी मंजूरी, अब सरकार लेगी फैसला
January 17, 2025 | by Deshvidesh News