Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं, स्थिति नियंत्रण में : महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट पर प्रयागराज पुलिस 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं, स्थिति नियंत्रण में : महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट पर प्रयागराज पुलिस

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई.आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी.इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.  आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं.आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं. 

प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, “आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और हम नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आग सिलेंडर फटने से लगी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.”

एडीजी भानु भास्कर ने कहा, सिलेंडर फटने से कोई हताहत नहीं हुई है. फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है. अभी हम पूरी तरह से इसकी जांच करेंगे, तब बता पाएंगे कि आखिर कैसे आग लगी.

सीएम योगी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की. मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई. आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी. इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.  

आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp