आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं, स्थिति नियंत्रण में : महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट पर प्रयागराज पुलिस
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई.आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी.इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं.आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं.
प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, “आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और हम नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आग सिलेंडर फटने से लगी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.”
VIDEO | Maha Kumbh Fire: “The fire is completely under control, and we are trying to find out about the losses. The fire broke out due to cylinder blasts, but no one was injured,” says Prayagraj ADG Bhanu Bhaskar. #MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/TZCq6ITdeI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
एडीजी भानु भास्कर ने कहा, सिलेंडर फटने से कोई हताहत नहीं हुई है. फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है. अभी हम पूरी तरह से इसकी जांच करेंगे, तब बता पाएंगे कि आखिर कैसे आग लगी.
सीएम योगी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की. मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई. आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी. इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी कब है बसंत पंचमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और भोग रेसिपी
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई की महिला ने व्हीलचेयर पर बैठी बेटी के साथ सुगम यात्रा के लिए इंडिगो को दिया धन्यवाद
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
Oscar 2025 के मंच पर हिंदी बोलते दिखे होस्ट कॉनन ओ ब्रायन, ऐसा क्या था जो इंग्लिश छोड़ दूसरी भाषा में करनी पड़ी बात
March 3, 2025 | by Deshvidesh News