आंवला पाउडर में मिलाकर लगा ली यह चीज, तो सफेद बालों को मिल जाएगा गहरा काला रंग
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

White Hair Home Remedies: उम्र बढ़ना और बालों का सफेद होना ऐसी प्रक्रिया है जिसे रोका नहीं जा सकता है. बहुत से लोगों की डाइट अच्छी होती है तो बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं या फिर देरी से सफेद होते हैं और ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो प्रीमेच्योर सफेद बालों से परेशान रहते हैं. एक बार बाल सफेद हो जाएं तो उन्हें काला करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल किया जाता है. बाजार से केमिकल वाले हेयर डाई लगाने पर बालों को काला रंग तो मिलता है लेकिन जड़ों से सिरों तक नुकसान भी पहुंचता है. बालों पर केमिकल का बुरा असर होता है और बालों के सिरे बेहद रूखे और बेजान होने लगते हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह आंवला पाउडर में इंडिगो पाउडर (Indigo Powder) मिलाकर हेयर डाई (Hair Dye) बनाकर लगाई जा सकती है. इस इफेक्टिव हेयर डाई से सफेद बाल कुछ मिनटों में ही काले हो जाते हैं और 3 से 4 हफ्तों तक बालों पर गहरा काला रंग बना रहता है.
फटे होंठों को कुरेदने के बजाय दिन में 2 बार लगा लीजिए घर की यह चीज, मुलायम हो जाएंगे लिप्स
आंवला और इंडिगो पाउडर की हेयर डाई | Amla And Indigo Powder Hair Dye
इंडिगो केमिकल फ्री पाउडर होता है जिससे कपड़ों को गहरा रंग दिया जाता है और इससे बालों के लिए भी हेयर डाई बनाई जा सकती है. हेयर डाई बनाने के लिए 100 ग्राम मेहंदी, 50 ग्राम आंवला पाउडर (Amla Powder) और 100 ग्राम इंडिगो पाउडर को लेकर इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मिक्स करें और 2 घंटे के करीब अलग उठाकर रख दें. अब इस तैयार हेयर डाई को बालों पर लगाएं और 45 मिनट से एक घंटे के बीच लगाकर रखने के बाद सिर को धोकर साफ कर लें. इसे एक से डेढ़ घंटा लगाकर भी रखा जा सकता है. इंडिगो की इस हेयर डाई से सफेद बालों को गहरी काली रंगत मिल जाती है.
ये घरेलू नुस्खे भी आते हैं काम
- मेहंदी (Mehendi) लेकर उसमें चायपत्ती या फिर कॉफी का पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बालों पर कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोया जाए तो बाल काले नजर आने लगते हैं. बालों को गहरा काला रंग मिले इसके लिए यह हेयर डाई एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं.
- आंवला और ब्राह्मी पाउडर को भी बाल रंगने के लिए लगा सकते हैं. अगर आपके सिर पर इक्के-दुक्के सफेद बाल हैं या फिर आप प्रीमेच्योर वाइट हेयर से परेशान हैं तो आंवला और ब्राह्मी पाउडर को सिर पर लगा सकते हैं.
- सरसों के तेल में कलौंजी को पकाकर सिर पर लगाने से बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं. इस तेल को हफ्ते में 1-2 बार सिर पर लगाया जा सकता है.
- सफेद बालों को हफ्ते में 3-4 बार चायपत्ती के पानी से धोने पर भी बाल काले होने लगते हैं. इस मिश्रण से बालों की रंगत गहरी हो जाती है और बाल सफेद नजर नहीं आते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RBSE 10th, 12th Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
मिशन विकसित दिल्ली के लिए प्लान तैयार, जानें CM की कुर्सी पर बैठते ही क्या बोलीं रेखा गुप्ता
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
पिकनिक के लिए नहीं थे पैसे, दोस्त के खातिर स्टूडेंट्स ने मिलकर किया ऐसा काम, देख दिल से निकलेगा..वाह
February 9, 2025 | by Deshvidesh News