अमेरिका में TikTok की सर्विस बंद, प्ले-स्टोर्स से हटाया गया; कंपनी को अब ट्रंप से राहत की उम्मीद
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने शनिवार 18 जनवरी की रात से अमेरिका में अपनी सेवा बंद कर दी. टिकटॉक को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है और टिकटॉक की अमेरिकी वेबसाइट पर वीडियो नहीं चल रहे हैं.
एप को शनिवार को बंद कर दिया गया है. टिकटॉक एपल के ‘एप स्टोर’ और एंड्रॉइड के प्ले स्टोर पर नहीं दिखाई दे रही है. अमेरिका में इस एप को अब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. दरअसल अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून आज से प्रभावी हो गया है. जिसके चलते इस एप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इस कानून पर पिछले साल राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किये थे.
अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर थे
टिकटॉक की ओर से अमेरिकी यूजर्स के लिए जारी ताजा सूचना से पता चलता है अमेरिका ने टिकटॉक पर पाबंदी लगाने का कानून जारी किया. इसका मतलब है कि आप फिलहाल टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकते.अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि शपथ ग्रहण के बाद वह टिकटॉक को बहाल करने के समाधान का अध्ययन करेंगे.
बताया जाता है कि टिकटॉक द्वारा अमेरिकी यूजर्स को सूचना भेजने के बाद बाइटडांस के विदेशी एप्पस कैपकट, लेमन8, गौथ और हाइपिक ने भी अमेरिकी यूजर्स को सेवा बंद करने की सूचना भेजी.
अब ट्रंप से है उम्मीद
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में कुछ समय के लिए संचालन जारी रखने के पक्ष में हैं. ट्रंप ने 22 दिसंबर को एरिजोना स्टेट की राजधानी फीनिक्स में इस बात पर जोर दिया था और कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टिकटॉक पर उनके वीडियो को अरबों व्यूज मिले हैं.
टिकटॉक ने संदेश जारी किया
वहीं टिकटॉक एप पर एक संदेश में कहा गया, अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाया गया है. दुर्भाग्य से, इसका मतलब है कि आप अभी TikTok का उपयोग नहीं कर सकते. हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वे पदभार संभालने के बाद TikTok को फिर से शुरू करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे. कृपया बनें रहें.
अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद TikTok को बहाल करने के लिए समाधान पर काम करने की मंशा व्यक्त की हैय TikTok ने आश्वासन दिया कि टीमें जल्द से जल्द सेवाएँ फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने बैन किया है
यह ब्लैकआउट शुक्रवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद हुआ जिसमें वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को बरकरार रखा गया था,
काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है
टिकटॉक काफी मशहूर प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग लोग मनोरंजन के लिए, ज्ञान के लिए तकनीक के लिए करते हैं. शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक के बीच में ये काफी प्रसिद्ध है. इस प्लेटफॉर्म के यूज़र्स वायरल होने पर काफी प्रसिद्ध हो जाते हैं. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बोलते हैं. देखा जाए तो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प भी इसके प्रशंसक हैं, जिन्होंने 2020 में बाइटडांस पर बिक्री के लिए दबाव बढ़ाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद से इस ऐप को युवा मतदाताओं से जोड़ने का श्रेय दिया है.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ टिकटॉक पर चर्चा करने के बाद, ट्रम्प ने शनिवार को एनबीसी न्यूज को बताया कि वह सोमवार को कार्यालय ज्वाइन करने के बाद 90 दिनों के अंदर ही इसपर रियायत कर सकते हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले राष्ट्रपति प्रतिबंध हटाने के लिए क्या कर सकते हैं, जब तक कि बाइटडांस बिक न जाए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा: संचार मंत्री सिंधिया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
Oscar में हारकर जीती ‘बगावती’ ईरानी फिल्म, छिपकर बनाया, डायरेक्टर-एक्ट्रेस को मिली है कोड़े की सजा
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा के गाने पर भाई ने जमकर किया डांस, दोस्तों ने फाड़ दिया दूल्हे का कुर्ता, अपनी धुन में दिखीं मालती
February 6, 2025 | by Deshvidesh News