Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में छोटा विमान क्रैश, कई घरों में लगी आग 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में छोटा विमान क्रैश,  कई घरों में लगी आग

अमेरिकी मीडिया की खबर के अनुसार फिलाडेल्फिया (Philadelphia) शहर में एक विमान हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक एक शॉपिंग मॉल के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 2 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार यह हादसा शॉपिंग मॉल के सामने हुआ. अब तक हताहतों की संख्या कितनी है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि आशंका है कि इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं. 

फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह एक “बड़ी घटना” है, हालांकि घटना को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गयी है.  सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया गया है कि “रूजवेल्ट मॉल के सामने उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में कॉटमैन और बुस्टेलटन एवेन्यू के पास यह घटना हुई. इलाके में सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों को वहां जाने से बचने की सलाह दी गई है.”

इस घटना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. यह दुर्घटना वाशिंगटन के रीगन एयरपोर्ट के पास एक यात्री जेट और सैन्य हेलीकॉप्टर की टक्कर के ठीक दो दिन बाद हुई है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp