अमेरिका के कब्जे के बाद कैसा होगा गाजा? अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जो तकनीकी रूप से दिलचस्प है लेकिन राजनीतिक रूप से विवादास्पद. दरअसल ये वीडियो AI जनरेटिव यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार किया गया है जिसमें जंग से तबाह गाजा को एक रिसॉर्ट जैसा दिखाया गया है…सोने से बनी डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी मूर्ती..सड़क पर दौड़ती टेस्ला की कारें..उंची इमारतें और डॉलर की बारिश..ये वीडियो किसी सपने से कम नहीं..
देखें पूरा वीडियो
वीडियो की शुरुआत होती है गाजा के मलबे में चलते हुए फिलिस्तीनी बच्चों से..बच्चे जो भविष्य के एक नए रूप की तरफ बढ़ रहे हैं. एक सुरंग से होते हुए ये बच्चे एक खूबसूरत गाजा में एंट्री करते हैं.

वीडियो में इसके बाद लाल, सफेद और नीले रंग में ‘व्हाट्स नेक्स्ट?’ लिखा दिखता है..बैकग्राउंड में एक गाना है जिसमें कहा जा रहा है कि अब कोई सुरंगें नहीं, अब कोई डर नहीं, ट्रंप गाजा अब यहां है. आगे वीडियो में गगनचुंबी इमारतें…सड़कों पर दौड़ती कार..अरबपति एलन मस्क जो अपना खाना इन्जॉय कर रहे हैं..बेल्ली डांसर, खूबसूरत बीच और एक बच्चा जो ट्रंप के सिर के आकार का सुनहरा गुब्बारा पकड़े हुए है.
वीडियो देखें
पूरी कहानी विस्तार से जानिए
आगे वीडियो में डांस करते ट्रंप और समुद्र तट पर अमेरिकी डॉलर की बारिश के नीचे डांस करते एलन मस्क…ट्रंप की सोने की मूर्ती..वीडियो के आखिर में ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बीच पर आराम करते और ड्रिंक पीते हुए दिखाया गया है..बैकग्राउंड म्युजिक है – नो मोर टनल्स, नो मोर फियर, ट्रंप गाजा इज फाइनली हियर..ट्रंप के अनुसार गाजा को अब एक नया रूप दिया जाएगा, जिसमें डर और आतंक का अंत होगा और गाजा खूबसूरत रिसॉर्ट बन जाएगा. लेकिन ट्रंप के ये विजन विवादों में भी है.
क्या है ट्रंप की योजना?
ट्रंप की योजना के तहत गाजा के निवासियों को अन्य देशों में स्थानांतरित किया जाएगा यानी गाजा से करीब 2 मिलियन फिलिस्तीनी नागरिकों को बाहर निकालने का प्रस्ताव रखा है और इसे एक “रिविएरा” में बदलने का सुझाव दिया है. ये AI वीडियो जहां एक तरफ ट्रंप के समर्थकों के बीच एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा कड़ी आलोचना का शिकार हो रहा है.
दुनिया की प्रतिक्रिया
वीडियो को लेकर अमेरिकी मीडिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया में जहां कुछ लोग इसे ट्रंप के राजनीतिक दृष्टिकोण के रूप में देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे एक असंवेदनशील और विवादास्पद कदम मान रहे हैं. फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने इसे “अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन” बताया है.
विदेश मंत्री वार्सन आघाबेकियान शाहीन ने कहा कि हमने पहले विस्थापन का अनुभव किया है और अब हम उसे दोहराने की अनुमति नहीं देंगे. उनका इशारा 1948 में हुए अरब-इजरायली युद्ध और उसमें विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों की ओर था. उधर गाजा में हामास सरकार ने इस वीडियो को “अपमानजनक” और “गाजा के लोगों के दर्द का मजाक उड़ाने वाला” बताया है.
हमास की प्रतिक्रिया
हमास के प्रवक्ता ने कहा कि यह वीडियो गाजा की मौजूदा स्थिति की अवहेलना करता है और इसे एक भद्दा मजाक बना दिया है. वीडियो के वायरल होने के बाद CNN ने व्हाइट हाउस से इस पर प्रतिक्रिया मांगी है. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अब बेशक ये प्रयोग ट्रंप का साहसिक कदम माना जा सकता है लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि इस वीडियो ने एक नई बहस को जन्म दिया है, जो जल्द ही शांत होने वाली नहीं है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आतंकी भी बेचैन, समझिए पाक के सीने में क्यों चुभ रहा होगा कश्मीर का यह ‘Z’
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आपको पता है बजट में सबसे ज्यादा पैसा किसे दिया गया?
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
पाक सिंगर-एक्ट्रेस जो नाम बदल कर बॉलीवुड में बनीं सिंगर,’चलो तो कट ही जाएगा सफर’…गाकर हुई मशहूर,कई भाषाओं में सुने जाते हैं उसके गाने
February 16, 2025 | by Deshvidesh News