Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्‍टर क्‍या बता रहे 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्‍टर क्‍या बता रहे

शिवसेना नेता संजय निरुपम के बाद बीजेपी नेता नितेश राणे ने भी अब बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सेहत पर अजब सवाल उठाया है. नितेश राणा ने सैफ अली खान के 5 दिन में अस्‍पताल से घर आने पर सवाल उठाए हैं. नितेश राणे ने सैफ अली खान के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर आश्चर्य जताये हुए सवाल किया- ‘क्या सच में हमला हुआ या सिर्फ़ एक्टिंग की गई?’ इससे पहले संजय निरुपम ने सवाल उठाया था कि सैफ 5 दिन में इतने फिट कैसे हो गए. सैफ की फिटनेस को लेकर अब महाराष्‍ट्र में राजनीति शुरू हो गई है. हालांकि, सैफ की फिटनेस पर डॉक्‍टरों का कहना है कि कोई कितनी जल्‍दी ठीक होता है, ये चोट की गंभीरता और इससे किन अंगों को नुकसान हुआ है, उस पर निर्भर करता है. 

सैफ की सेहत पर सवाल- ‘सच में चाकू मारा गया था या नहीं?’  

नितेश राणे ने यह भी सवाल उठाया कि मुस्लिम कलाकार पर हमला होता है, तो हल्ला मचता है, लेकिन सुशांत सिंह पर हमला होता है, तो लोग चुप्‍पी साध लेते हैं. राणे ने विपक्षी नेताओं को घेरते हुए कहा कि सुप्रिया सुले और जीतेन्द्र आव्हाड जैसे नेता सिर्फ मुस्लिम कलाकारों की चिंता करते हैं, किसी हिंदू कलाकार की इन्‍हें चिंता नहीं होती है. नितेश राणे ने पिंपरी-चिंचवड़ में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर भी चिंता जताई. ऐसे में सैफ पर हुआ हमला और 5 दिन में अस्‍पताल से घर आने का मुद्दा राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. नितेश राणे ने बुधवार को एक रैली के दौरान कहा, ‘देखो, बांग्लादेशी मुंबई में सैफ अली खान के घर में घुस गए हैं. पहले ये लोग सड़कों के चौराहों पर खड़े रहते थे, अब घरों में घुसने लगे हैं… जब वह अस्पताल से बाहर आए तो मैंने भी देखा और मुझे शक हुआ कि उसे सच में चाकू मारा गया था या नहीं. जिस तरह से वह चलते हुए बाहर आए, ऐसा लग रहा था मानो वह अभिनय कर रहे हों… यह सब संदिग्ध लग रहा है. उन्होंने दावा किया, ‘लेकिन एक बात है, जब भी शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी खान को चोट लगती है, तो लोग तुरंत बोलना शुरू कर देते हैं और जब एक हिंदू अभिनेता पर अत्याचार होता है, तो कोई कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आता है… उस सुशांत सिंह का क्या हुआ?’

Latest and Breaking News on NDTV

संजय निरुपम ने क्‍या कहा…

नितेश राणा से पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से किए गए हमले के बाद उनकी रिकवरी पर कहा कि 16 जनवरी को सैफ अली खान के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बेहद चिंताजनक है. हम परिवार के साथ हैं. सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और बाहर वह ऐसे दिखे हैं जैसे वह शूटिंग करने के लिए फिट हैं. यह देखना आश्चर्यजनक है. डॉक्टरों ने कहा था कि चाकू उनकी पीठ में 2.5 इंच तक घुस गया था, जिसके लिए छह घंटे का ऑपरेशन करना पड़ा. चिकित्सकीय रूप से इतनी जल्दी ठीक होना कैसे संभव है? सैफ के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान जिस तरह से डॉक्टरों का बयान आया था. उसके बाद जिस तरह से सैफ अली खान की रिकवरी हुई, उससे कई सवाल पैदा हो रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

सैफ की रिकवरी पर डॉक्‍टर ने क्‍या कहा?

टीओआई ने फोर्टिस अस्पताल, मुलुंड की प्लास्टिक सर्जन डॉ. रचना टाटारिया से सैफ अली खान की तबीयत को लेकर कहा, ‘देखिए, ऐसा नहीं कि कोई जल्‍दी ठीक नहीं हो सकता है, जल्दी ठीक होना पॉसिबल है. रिकवरी इस पर निर्भर करती है कि चोट कितनी आई है और इसने किन अंगों को नुकसान पहुंचाया है? खान के मामले में, संभवतः नसें बच गईं और रीढ़ की हड्डी पर कोई सीधी चोट नहीं आई. वैश्विक स्तर पर, सर्जरी के बाद रिकवरी (ईआरएएस) प्रोटोकॉल का उपयोग करके सर्जरी की योजना बनाई जाती है, ताकि मरीजों को जल्दी छुट्टी दे दी जाए और उन्हें इंफेक्‍शन न हो. इसके अलावा सर्जन डॉक्‍टर अरशद गुलाम मोहम्मद ने कहा, ‘सैफ को 5 दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलना कोई हैरान करने वाला मामला नहीं है, ये संभव है.’

ये भी पढ़ें:- सैफ अली खान की सुरक्षा बढ़ाई गई: मुंबई पुलिस और रोनित रॉय संभालेंगे सिक्योरिटी

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp