Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अफवाह, चेन पुलिंग और फिर 13 लोगों की मौत…पढ़िए जलगांव हादसे के पीछे की पूरी कहानी 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

अफवाह, चेन पुलिंग और फिर 13 लोगों की मौत…पढ़िए जलगांव हादसे के पीछे की पूरी कहानी

महाराष्ट्र के जलगांव में एक अफवाह ने 13 लोगों की जान (Jalgaon Train Accident) ले ली. उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) में आग लगने की अफवाह कुछ यूं फैली कि यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाना ही बेहतर समझा. जान बचाने के चक्कर में जान चली गई. यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और बाहर भागने लगे. कुछ लोग ट्रेन से कूद गए. वहीं कुछ यात्री पटरी पर इधर-उधर भागने लगे. इतने में दूसरे ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया. इस हादसे की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा इतना भयावह था जिसकी कल्पना करने मात्र से रूह कांप जाए. पटरियों पर हर ओर शरीर के अंग कटे पड़े थे. जिसने भी ये मंजर देखा वह बुरी तरह से सहम गया. हर तरफ लाशें ही लाशें और हाहाकार मचा हुआ था. अब पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है.

पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में घायल 9 यात्रियों को वृंदावन अस्पताल और विघ्नहर्ता पचोरा में अनुग्रह राशि वितरित की गई. किसको कितनी राशि मिली, जानिए.

गंभीर घायलों को 50,000 रुपए

  1. हसन अली
  2. विजय कुमार
  3. उत्तम हरजन
  4.  धर्म सावंत
  5. अबू मोहम्मद

घायलों को 5000 रुपए

  1. 1. मोहरम
  2. 2. हकीम अंसारी
  3. 3. दीपक थापा
  4. 4. हुजला सावंत

घायलों को कुल 2 लाख 70,000 रुपए की अनुग्रह राशि बांटी गई.
 

ट्रेन में आग की अफवाह, कूद गए यात्री

इस हादसे के कुछ ही देर बाद स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंच गए. इस हादसे को करीब से देखने वाले एक यात्री ने बताया कि चलती ट्रेन में अचानक ब्रेक लग गए. कुछ यात्री बोले कि एक डिब्बे में आग लग गई है. जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग खिड़की से कूदने लगे और गेट से बाहर भागने लगे. इतने में दूसरी ट्रेन आई और लोगों को रौंदते हुए निकल गई. लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया.

(जलगांव ट्रेन हादसे की तस्वीरें)

(जलगांव ट्रेन हादसे की तस्वीरें)

 जलगांव ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख 

पुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे से दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने  मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जलगांव जिले के पचोरा के पास हुई एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु बहुत दुखद है. उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है”

(जलगांव ट्रेन हादसे की तस्वीरें)

(जलगांव ट्रेन हादसे की तस्वीरें)

मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 1.5 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 50-50 हजार और घायलों के लिए 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. 

पुष्पक एक्सप्रेस हादसा: कब क्या हुआ

पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. वह पूरी स्पीड में थी. बुधवार को शाम 4 बजकर 42 मिनट हो रहे थे, उस वक्त ट्रेन मुंबई से करीब 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन के पास ही पहुंची थी. उसी वक्त यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन की बोगी नंबर-4 में धुआं उठ रहा है यानी कि आग लग गई है. यह सुनते ही वहां अफरातफरी मच गई. यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे और जान बचाने के चक्कर में वह विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. कुछ ही देर में पटरियों पर लाशें ही लाशें नजर आने लगीं. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all