अपनी टीनएज बेटी को जरूर समझाएं ये खास बातें, जिंदगी भर आएंगी काम
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

Important Teaching for Teen Age Daughter : आज के दौर में बच्चों की सही परवरिश करना पेरेंट्स के लिए एक चुनौती बन गई है. पल-पल बदलते समाज में अपने बच्चों खासकर बेटी की परवरिश करना वाकई मुश्किल भरा हो जाता है. कई बार देखा जाता है कि मां बाप बेटे को डांट डपट कर बातें सिखा देते हैं, लेकिन जब बेटी (Parenting of Teen Age Daughter) की बात आती है तो उसे कुछ बातें कहने में वो शर्म महसूस करते हैं. खासकर टीनएज बेटी जो 15 साल की उम्र के आस पास है, तो मां बाप उसे सही बातें बताने में शर्माते हैं. लेकिन यही वो एज है जिसमें बेटी को सही बातें समझाना और सही राह दिखाना मां बाप की जिम्मेदारी है. ये बातें उसके जीवन को आसान करेंगी. चलिए आज ऐसी ही कुछ खास बातों के बारे में बात करते हैं, जो हर मां बाप को अपनी 15 साल की बेटी (Teach These Things to your Teenage Daughter) को जरूर समझानी चाहिए.
रात में चेहरे पर नारियल तेल लगाकर सोने के क्या हैं फायदे
अपनी टीन एज बेटी को जरूर समझाएं ये बातें – Teach These Things to your Teenage Daughter
मेंस्ट्रुअल साइकिल की जानकारी – Menstruation Information
- अपनी बेटी को मेंस्ट्रुअल साइकिल यानी मासिक धर्म को लेकर सही जानकारी दें.
- यूं तो आजकल पीरियड 13 से 14 साल की उम्र में शुरू हो जाते हैं लेकिन बेटी को इसकी सही जानकारी जरूर दें.
- बेटी को बताएं कि पीरियड क्यों आते हैं, इसका क्या महत्व है.
- बेटी को समझाएं कि पीरियड के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
- बेटी को बताएं कि इस दौरान अपना ध्यान कैसे रखा जाए.
गुड टच बैड टच – Teach her about Good and bad touch
- यूं तो आजकल बच्चों को गुड टच और बैड टच की शिक्षा स्कूल में ही मिल जाती है.
- लेकिन फिर भी अपनी बेटी को सही और गलत तरीके से छूने की पहचान बताएं.
- अपनी बेटी को बताएं कि किस तरह को गलत टच को समझे और उसका विरोध करें.
- उसे अनजान व्यक्तियों के छूने पर रिएक्ट करना सिखाएं.
प्यूबर्टी को लेकर जानकारी दें – Information of Puberty
- आपकी बेटी प्यूबर्टी की तरफ बढ़ रही है, ऐसे में उसे इस एज की सारी जानकारी दें
- इस एज में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों की जानकारी अपनी बेटी को जरूर दें.
- उसे बताएं कि प्यूबर्टी के दौरान क्या होता है और इस दौरान अपना ध्यान कैसे रखना चाहिए.
- उसे प्यूबर्टी के दौरान शारीरिक बदलावों को समझने और उनसे डील करने की जानकारी दें.
शब्दों की पहचान करना सिखाएं – teach your Daughter about words
- कुछ समय बाद आपकी बेटी कॉलेज जाएगी और घर से बाहर भी रहेगी. ऐसे में उसे दूसरों की पहचान करना सिखाएं
- बेटी को सिखाएं कि कैसे सामने वाले के गलत शब्दों को जानकर उसे समझा जा सकता है.
- बेटी को बताएं कि कैसे वो किसी के इरादों को समझ सकती है.
- किसी अनजान से बात करते समय बेटी को उसके इरादों को समझने की ताकत दें.
सेल्फ केयर करना – self care Tips for Teen Age Daughter
- अगर बेटी 15 साल की हो गई है तो उसे अपनी चीजों को हैंडल करना सिखाएं.
- उसे हाइजीन का पालन करना और सेहत पर ध्यान देना सिखाएं.
- बेटी को बताएं कि अगर वो पढ़ाई के सिलसिले में अकेली रहती है तो किसी भी सिचुएशन को कैसे हैंडल करेगी.
आत्मरक्षा करना – teach her Self Defence
- अपनी टीनएज बच्ची को आत्मरक्षा के गुर जरूर सिखाएं.
- इस दौर में जब लड़कियां हमलों का शिकार होती हैं, अपनी बच्ची को सेफ्टी टिप्स जरूर दें.
- उसे जूडो, मार्शल आर्ट्स जैसी चीजों की ट्रेनिंग दें.
- अकेले सफर करते हुए आपकी बेटी को सेफ्टी मेजर यूज करने आने चाहिए.
- उसे बताएं कि कहीं अकेले जाते या आते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गृहमंत्री अमित शाह ने मकर संक्रांति पर उड़ाई पतंग, खूब लड़ाए पेंच, पतंग काटने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ Video
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले AAP विधायक ने केजरीवाल और सिसोदिया की हार पर की टिप्पणी, पढ़ें क्या कुछ कहा
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
CSIR UGC NET 2024 दिसंबर एडमिट कार्ड जारी, 28 फरवरी से परीक्षा शुरू, दो पालियों में होगी
February 26, 2025 | by Deshvidesh News