अदाणी ग्रुप के CEO गौतम अदाणी ने महाकुंभ में बनाया महाप्रसाद
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Gautam Adani In Mahakumbh) पहुंचे. इस दौरान वह अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के साथ मिलकर चलाई जा रही उस किचन में भी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के लिए हर दिन महाप्रसाद (Mahaprasad) तैयार किया जा रहा है. मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी ने किचन में पहुंचकर महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लिया और खुद महाप्रसाद बनाया. इस दौरान उनके साथ इस्कॉन के सदस्य भी मौजूद रहे.
महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर ऐसे चला रहे ‘महाप्रसाद’ सेवा
प्रयागराज : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने महाकुंभ में भंडारा सेवा में की भागीदारी, बनाया महाप्रसाद#GautamAdani | #Mahakumbh pic.twitter.com/bja3QswMZz
— NDTV India (@ndtvindia) January 21, 2025
गौतम अदाणी ने ग्रहण किया महाप्रसाद
महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद अदाणी ग्रुप के सीईओ ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. बता दें कि अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर महाकुंभ में महाप्रसाद सेवा कर रहे हैं. इस दौरान हर दिन 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया जा रहा है.ये महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से शुरू हुई, जो कि 26 फरवरी तक जारी रहेगी.
(महाकुंभ में गौतम अदाणी ने ग्रहण किया महाप्रसाद)
महाकुंभ में अदाणी ग्रुप की महाप्रसाद सेवा
बता दें कि अदाणी ग्रुप प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा में जुटा हुआ है. अदाणी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण करवा रहा है. इस महाप्रसाद को तैयार इस्कॉन महाप्रसाद सेवा किचन में किया जा रहा है. जहां से हर दिन करीब 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है. करीब डेढ़ सौ वालंटियर इस काम को करने में लगे हुए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RPSC RAS आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, पास उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र, डायरेक्ट लिंक
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को क्यों दिया ‘समय’, क्या अमेरिका में बिक जाएगी यह साइट
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
गर्मी के मौसम में जरूर पिएं पेठे का जूस, मिलेंगे 4 फायदे
March 2, 2025 | by Deshvidesh News