अदाणी ग्रीन एनर्जी के मुनाफे में जोरदार इजाफा, सालाना आधार पर 85% बढ़कर ₹474 करोड़ पर पहुंचा
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

Adani Green Q3 Results: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 85.2% की वृद्धि के साथ 256 करोड़ रुपये से बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार (YoY) पर 39% की वृद्धि के साथ 515 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था.
आय में मामूली बढ़ोतरी, EBITDA स्थिर
हालांकि, तिमाही में कंपनी की आय (Revenue) में केवल 2.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली. अदाणी ग्रीन की आय 2,311 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,365 करोड़ रुपये हो गई है.
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, बिजली आपूर्ति से प्राप्त आय में बढ़ोतरी इसका मुख्य कारण रही. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बिजली आपूर्ति से आय बढ़कर 1,993 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,765 करोड़ रुपये थी.
EBITDA मार्जिन 67.7% से बढ़कर 72.1% हुआ
वहीं, कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) लगभग स्थिर रहा और यह 1,601 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,666 करोड़ रुपये था. हालांकि, EBITDA मार्जिन 67.7% से बढ़कर 72.1% हो गया है.
अदाणी ग्रीन Q3 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY):
- मुनाफा (Profit): 85.2% बढ़ा; 256 करोड़ से बढ़कर 474 करोड़ रुपये
- आय (Revenue): 2.3% बढ़ी; 2,311 करोड़ से बढ़कर 2,365 करोड़ रुपये
- EBITDA: 4% घटा; 1,666 करोड़ से घटकर 1,601 करोड़ रुपये
- EBITDA मार्जिन (EBITDA Margin): 67.7% से बढ़कर 72.1%
गुजरात के मेगा प्रोजेक्ट पर तेजी से काम जारी
कंपनी ने बताया कि वह गुजरात के खावड़ा (Khawara) में 30 गीगावाट (GW) की क्षमता वाले मेगा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है. यह प्रोजेक्ट 538 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और इसका उद्देश्य अल्ट्रा-लार्ज स्केल में रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट्स के डेवलपमेंट के लिए एक ग्लोबल स्टैंडर्ड (Global Standard) स्थापित करना है.
कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए साइट पर 12,000 से अधिक कर्मचारी दिन-रात कार्यरत हैं.
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के CEO अमित सिंह ने कहा, ”हम खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट (Renewable Energy Plant) के अलावा राजस्थान और अन्य जगहों पर भी बड़े पैमाने पर प्लांट विकसित कर रहे हैं.”
कंपनी की प्रमुख उपलब्धियां
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने FY25 के पहले नौ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है:
- उत्सर्जन तीव्रता (Emission Intensity): प्रति यूनिट उत्पादन में 99.7% की कमी दर्ज की गई.
- मीठे पानी की खपत (Freshwater Consumption): प्रति यूनिट उत्पादन में 98.7% की कमी आई.
- रोजगार (Employment): कंपनी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 7,233 रोजगार के अवसर पैदा किए.
ट्रांसमिशन टेंडरिंग और भविष्य की योजनाएं
अदाणी ग्रीन ने बताया कि खावड़ा प्रोजेक्ट के लिए ट्रांसमिशन टेंडरिंग के चार चरण पूरे हो चुके हैं और पांचवां चरण वर्तमान में जारी है. कंपनी का कहना है कि कैपेसिटी रैंप-अप प्लान्स (Capacity Ramp-up Plans) ट्रांसमिशन योजना के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं.कंपनी अपनी सप्लाई चेन (Supply Chain) को डेवलप कर रही है ताकि वर्तमान और भविष्य के रेगुलेटरी कंप्लायंस को आसानी से पूरा किया जा सके.
इस तिमाही के नतीजों से यह स्पष्ट है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी न केवल वित्तीय रूप से मजबूती हासिल कर रही है, बल्कि भारत में ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के क्षेत्र को नई ऊंचाई पर ले जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ: वायरल गर्ल मोनालिसा के नए लुक के दावे से एडिटेड वीडियो वायरल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
पहले ही दिन 100 से ज्यादा फैसले! अमेरिका में शपथ लेते ही ट्रंप का ‘दे दनादन’, बताया डे-1 का प्लान
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसी भीड़ आपने शायद ही देखी हो… भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने
February 16, 2025 | by Deshvidesh News