अजय देवगन-काजोल की बेटी निसा को पहली बार देख ऐसा था तब्बू का रिएक्शन, बोलीं- मुझे लगा ये…
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

अजय देवगन और तब्बू बॉलीवुड के जिगरी दोस्तों की लिस्ट में आते हैं. जहां दोनों की स्क्रीन पर कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीतती है. तो वहीं रियल लाइफ में दोनों स्टार्स लंबे समय से दोस्त हैं. इसकी झलक कई इंटरव्यू और वीडियो में देखने को मिल जाती है. इसी बीच एक फैन पेज पर शेयर किया गया पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस तब्बू अपने जिगरी दोस्त अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा को देखकर उनका पहला रिएक्शन क्या था. एक पुराने इंटरव्यू में तब्बू कहती हैं,’ अजय की शादी हुई थी, और उसकी बेटी हुई थी. मुझे लगा ये बाप बन गया है. मैं अभी भी इस बात को स्वीकार नहीं कर सकी हूं.’
आगे वह कहती हैं, ‘और फिर मैंने निसा को देखा था फना की शूटिंग में. वो आई थी. बहुत छोटी थी वो. और मुझे उसे देख कर आखों में आंसू आ गए थे कि ओह माय गॉड. यह मेरे दोस्त की बेटी है.’ जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 2006 में फना आई थी, जिसमें काजोल और आमिर खान लीड रोल में थे. वहीं 20 अप्रैल 2003 में निसा देवगन का जन्म हुई था. वहीं जब तब्बू उनसे मिलीं तो वह 3 साल की थीं.
तब्बू ने बताया कि निसा बिल्कुल अजय की तरह दिखती थीं. उन्होंने कहा,’ ये जैसे चलती है. ये जैसे बात करती है. तो मेरी मां ऐसी थीं कि हे भगवान ये तो उसकी कार्बन कॉपी है.’ अजय से अपने बॉन्ड पर तब्बू कहती हैं, ‘मैं अजय को तब से जानती हूं जब हम 12 या 13 साल के थे. वह मेरे भाई का बचपन का दोस्त है. इसलिए हम एक साथ बड़े हुए हैं. मैं उसे फिल्मों के जरिए नहीं जानती. मुझे लगता है कि इसीलिए इक्वेशन अलग है.’
बता दें तब्बू और अजय देवगन ने विजयपथ (1994), दृश्यम (2015), गोलमाल अगेन (2017), दे दे प्यार दे (2019), दृश्यम 2 (2022) में साथ काम किया है. जबकि उनकी साथ में आखिरी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ (2024) थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
BOB Recruitment 2024: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
हिमंता बिस्वा सरमा ने ‘पाब्लो एस्कोबार्स’ को चेताया तो मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी धमकाया
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
अबूधाबी की जेल में बंद यूपी की शहजादी को फांसी? मां-बाप से लास्ट कॉल के बाद जानें विदेश मंत्रालय से जुड़ा ये बड़ा अपडेट
February 18, 2025 | by Deshvidesh News