Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अगले दशक में देश का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा अदाणी का विझिंजम पोर्ट : केरल सरकार 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

अगले दशक में देश का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा अदाणी का विझिंजम पोर्ट : केरल सरकार

केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने मंगलवार को कहा कि अदाणी पोर्ट्स द्वारा संचालित विझिंजम अंतरराष्ट्रीय पोर्ट अगले दशक में भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह बन जाएगा.

राज्य की राजधानी में आयोजित विझिंजम कॉन्क्लेव 2025 और वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, उन्होंने वैश्विक शिपिंग और लॉजिस्टिक्स में भारत का कद बढ़ाने में बंदरगाह के महत्व के बारे में बताया.

केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) द्वारा त्रिवेंद्रम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ साझेदारी में आयोजित शिखर सम्मेलन में विझिंजम के रणनीतिक महत्व और विकास की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए प्रमुख पक्षकारों को एक मंच पर लाया गया.

बालगोपाल ने कहा, “विझिंजम अपनी प्राकृतिक गहरे पानी की क्षमताओं के साथ भारत के समुद्री क्षेत्र को फिर से परिभाषित करेगा. इस बंदरगाह में 18 से 25 मीटर की गहराई होगी और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन के करीब है, जिसके चलते यह दुनिया के सबसे बड़े जहाजों को संभालने में सक्षम होगा.”

विझिंजम कॉन्क्लेव 2025 में अदाणी पोर्ट्स एसईजेड के सीईओ प्रणव चौधरी ने विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह को ग्लोबल मैरीटाइम एंड लॉजिस्टिक्स हब में बदलने के लिए एक महत्वाकांक्षी विजन का अनावरण किया.

उन्होंने 2015 में बंदरगाह की स्थापना से लेकर 2024 में इसके ऑपरेशन शुरू होने के बारे में बताया और भारत के मैरीटाइम लॉजिस्टिक्स लैंडस्केप में इसकी बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला.

चौधरी ने बताया कि अपने कमर्शियल लॉन्च से अब तक पोर्ट 100 के बीच जहाजों को हैंडल कर चुका है. अब जल्द ही इसके 250 जाने की उम्मीद है. इससे भारत के अन्य पोर्ट जैसे कांडला और मुंद्रा से भी कनेक्टिविटी में इजाफा होगा.

अदाणी पोर्ट्स एसईजेड के सीईओ के मुताबिक, विझिंजम में कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास होने से केरल की इंडस्ट्रीज के लिए भी अनेकों अवसर पैदा होंगे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp