अक्षय कुमार ने बताया क्यों फ्लॉप हो रही हैं फिल्में, वजह जानकर आप भी सोचेंगे क्या सच में ऐसा है
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसमें किसी के सितारे बोलते हैं तो कोई एक हिट के लिए भी तरस जाता है. फिलहाल अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लंबे समय से कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं मिली है. हालांकि इसके बावजूद अक्षय कुमार बी टाउन के एक बड़े सितारे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है. अपने एक हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों का ठीकरा ओटीटी पर फोड़ दिया, उन्होंने कहा कि ओटीटी ही फिल्मों के नहीं चलने का एक बड़ा कारण है.
इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय से पूछा गया कि भारतीय सिनेमा इस वक्त मुश्किल दौर से क्यों गुजर रहा है, इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत और लोकप्रियता फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का बड़ा कारण है. अक्षय ने कहा, ‘मैं बहुत से लोगों से मिलता हूं और वो अक्सर कहते हैं कि हम इसे ओटीटी पर देखेंगे, इसलिए यही सबसे बड़ा कारण है.’ एक्टर ने आगे कहा कि कोविड महामारी के दौर में लोग घर पर ही फिल्में और बाकी चीजों को देखने के आदी हो गए थे. यही वजह है कि अब भी वो इसी आदत में हैं और ओटीटी पर फिल्म की रिलीज का इंतजार करते हैं.
अक्षय कुमार ने इससे पहले भी कुछ इंटरव्यूज में ये बात कही थी, जिसमें उन्होंने ये माना था कि कोरोना महामारी ने फिल्म इंडस्ट्री के कामकाज को पूरी तरह से प्रभावित किया है और इसे बदल दिया है. फैंस के सिनेमा आउटिंग के बारे में ज्यादा सेलेक्टिव होने के साथ प्रोजेक्ट्स का सेलेक्शन करना जरूरी हो गया है, जो पूरी तरह से एंटरटेनिंग और अनोखा हो.
बता दें कि अक्षय कुमार की 2024 में उन्होंने सरफिरा और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में की थीं. जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. अक्षय कुमार की स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा अक्षय इन दिनों भूत बंगला की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में अमित शाह ने की CM धामी की तारीफ, कहा- ‘देवभूमि अब ‘खेल भूमि’…
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
देखन में 0, लेकिन जानिए कैसे कांग्रेस ने AAP पर घाव किए गंभीर
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं… पत्नी सुनीता आहूजा ने क्यों कही ये बात
February 20, 2025 | by Deshvidesh News