अंग्रेजी में छाई पुष्पा 2, अल्लू अर्जुन का ये डायलॉग कई हॉलीवुड फिल्मों को कर देगा फेल
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर बाद हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. पुष्पा 2 द रूल अब ओटीटी पर मौजूद है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को हर दिन दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है. हर दिन पुष्पा 2 द रूल ओटीटी पर रिकॉर्ड बना रही है. यह फिल्म कई भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज हुई है. इस बीच इंग्लिश भाषा में पुष्पा 2 द रूल का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें पुष्पा के डायलॉग्स काफी पसंद किया जा रहा है.
रेडिट पर पुष्पा 2 द रूल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुष्पा एसपी भवर सिंह शेखावत को इंग्लिश में चुनौती देता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 द रूल से जुड़ा यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. थिएट्रिकल रिलीज के बाद से ही पुष्पा 2 एक कल्ट फेनोमेनन बन चुकी है. फिल्म के डायलॉग्स, एक्शन सीन और अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला.
सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ पिछले 50 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने भारत में अब तक लगभग ₹1230.55 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि ग्लोबल कलेक्शन ₹1800 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है. आईएमडीबी की हालिया रैंकिंग के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने टॉप 25 मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार्स इन इंडियन सिनेमा की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एक्सपर्ट ने बताया आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बनाने का तरीका, बालों का झड़ना होने लगेगा कम
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Mains 2025 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल, डायरेक्ट लिंक से फटाफट अप्लाई करें
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
शाहरुख खान ने मेरी तस्वीर जमीन पर फेंक दी, मेरी आंखों में आसूं थे….कॉमीडियन ने सुनाया किंग खान से मुलाकात का किस्सा
February 11, 2025 | by Deshvidesh News