Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

हथियार बनाने के लिए करेंगे इस्‍तेमाल: ब्रिटेन के साथ 2.84 अरब डॉलर के लोन एग्रीमेंट पर बोले जेलेंस्‍की 

March 2, 2025 | by Deshvidesh News

हथियार बनाने के लिए करेंगे इस्‍तेमाल: ब्रिटेन के साथ 2.84 अरब डॉलर के लोन एग्रीमेंट पर बोले जेलेंस्‍की

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की की मुलाकात किसी बुरे सदमे से कम नहीं थी. हालांकि अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन पहुंचे जेलेंस्‍की का प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस में गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच 2.84 बिलियन डॉलर का एक ऋण समझौता भी हुआ. जेलेंस्‍की ने कहा कि इसका उपयोग हथियार बनाने के लिए किया जाएगा. ब्रिटेन ने इस समझौते को “यूक्रेन के लोगों के लिए हमारे अटूट और निरंतर समर्थन” का संकेत बताया है. 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर ने जेलेंस्‍की से कहा, “डाउनिंग स्ट्रीट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है.” साथ ही कहा, “और जैसा आपने बाहर स्‍ट्रीट से चीयर्स सुना है, ब्रिटेन में आपको पूरा समर्थन प्राप्त है और जब तक इसमें समय लगेगा हम यूक्रेन के साथ और आपके साथ खड़े हैं.”

किंग चार्ल्‍स तृतीय से करेंगे मुलाकात

जेलेंस्की ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर सैकड़ों समर्थकों को एकत्रित होते देखा और मैं इस युद्ध की शुरुआत से ही इतने बड़े समर्थन के लिए ब्रिटेन के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. 

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि किंग चार्ल्‍स ने मेरे साथ बैठक करना स्‍वीकार किया है और हम यूक्रेन में बहुत खुश हैं कि हमारे पास ऐसा रणनीतिक साझेदार है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमें आपके समर्थन पर भरोसा है. जेलेंस्‍की रविवार को किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने वाले हैं. 

स्‍टार्मर ने दोहराया यूक्रेन के प्रति समर्थन 

दोनों नेताओं के बीच करीब 75 मिनट तक बंद दरवाजों के पीछे बातचीत हुई. वापसी में जेलेंस्‍की के अपनी कार के पास जाते वक्‍त दोनों नेता गले मिले. 

डाउनिंग स्ट्रीट के एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान स्टार्मर ने यूक्रेन के लिए अपना अटूट समर्थन दोहराया और कहा कि ब्रिटेन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा, जब तक जरूरत होगी. इसमें कहा गया, “प्रधानमंत्री ने एक ऐसा रास्ता खोजने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया जो रूस के अवैध युद्ध को समाप्त करता है और एक न्यायसंगत और स्थायी शांति सुनिश्चित करता है जो यूक्रेन की भविष्य की संप्रभुता और सुरक्षा को सुरक्षित करता है.”

इसके साथ ही जेलेंस्‍की ने कहा कि कीव यूक्रेन में हथियार बनाने के लिए यूनाइटेड किंगडम से 2.84 बिलियन डॉलर के नए ऋण का उपयोग करेगा. उन्‍होंने एक्स पर कहा, “यह धनराशि यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन के लिए लगाया जाएगा.” 

अल जज़ीरा के अनुसार, इस समझौते पर ब्रिटेन के वित्त मंत्री राचेल रीव्स और उनके यूक्रेनी समकक्ष सर्गेई मार्चेंको ने वर्चुअली हस्ताक्षर किए. यह समझौता जेलेंस्‍की और स्‍टार्मर की मौजूदगी में हुआ. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp