साउथ की ये एक्शन थ्रिलर अब OTT पर देगी दस्तक, हिंदी ट्रेलर भी हुआ रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

Identity OTT Release Date: साल 2025 की शुरुआत में मलयालम की एक रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म रिलीज हुई थी, फिल्म का नाम था आइडेंटिटी. अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. मलयालम फिल्म आइडेंटिटी में टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं. यह थ्रिलर फिल्म 2 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब इसे 31 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकेगा. फिल्म का निर्देशन अखिल पॉल और अनस खान ने किया है. फिल्म में सस्पेंस की जबरदस्त डोज है और इसे पसंद भी किया गया है. इस बात की जानकारी टोविनो थॉमस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है.
आइडेंटिटी का मलयालम संस्करण अब तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में डब किया गया है, ताकि अधिक से अधिक दर्शक इसका आनंद ले सकें. जी5 पर इस फिल्म को चार भाषाओं में उपलब्ध किया जाएगा, जिससे भारतीय फिल्म प्रेमियों को इस रोमांचक फिल्म का अनुभव अपनी पसंदीदा भाषा में मिल सकेगा.
आईएमडीबी के मुताबिक मलयालम फिल्म आइडेंटिटी का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया गया है जबकि फिल्म ने लगभग 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस एवरेज रही है. हालांकि टोलविनो थॉमस और तृषा कृष्णन की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है. टोविनो और तृषा के अलावा फिल्म में विनय राय, अजु वर्गीज, अर्चना कवि और शम्मी तिलकन भी मुख्य किरदारों में हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
साउथ की इस फिल्म से सामने आया बॉबी देओल का फर्स्ट लुक, पोस्टर देख भूल जाएंगे एनिमल का अबरार
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
ASICON 2025: गुजरात में HIV चिकित्सकीय विशेषज्ञों का अधिवेशन 21 से, गुजरात के सीएम करेंगे उद्घाटन
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
मशहूर विलेन के साथ लिव-इन में रहती हैं फैशन की यह एक्ट्रेस, लेटेस्ट PHOTOS देख कर फैंस बोले- जरा भी नहीं बदली
February 24, 2025 | by Deshvidesh News