बादल, हवा, बारिश… जानें मार्च के पहले हफ्ते NCR में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

पूरे एनसीआर में आने वाले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज लोगों को अलग-अलग रूप में देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां हल्की बारिश की फुहार से एनसीआर के लोगों का सामना हो सकता है, वहीं दूसरी तरफ तेज हवा और सुबह के वक्त कुहासा भी लोगों को देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये पूरा हफ्ता आसमान में बादल, तेज हवा, कुहासा और बारिश की फुहारों के अलग-अलग मौसम के साथ बीतेगा.
इस हप्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल?
इस दौरान न्यूनतम पारे में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. पूरे हफ्ते एनसीआर के लोगों का अलग-अलग तरह के मौसम से सामना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ-साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 2 मार्च से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है और हल्का कुहासा सुबह के वक्त देखने को मिलेगा.
4 मार्च को कैसे रहेगा NCR का मौसम?
ठीक ऐसे ही 3 मार्च को भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. 4 मार्च को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवाओं से एनसीआर के लोगों का सामना होगा. इस दिन अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
5 मार्च को तेज हवा एक बार फिर चलती हुई दिखाई देगी. इस दिन भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. इसके बाद 6 और 7 मार्च को भी हल्का कुहासा देखने को मिलेगा और 6 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ-साथ 7 मार्च को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी
मौसम विभाग के मुताबिक, लगातार पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश और बर्फबारी की वजह से इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. एनसीआर का एरिया हिमाचल और उत्तराखंड के करीब होने के चलते मौसम में अचानक आ रहे बदलाव से एनसीआर के लोगों का सामना हो रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Loveyapa Box Office Collection: दर्शकों को थियेटर तक लाने में नाकाम लवयापा, तीन में डबल डिजिट में तक नहीं पहुंची कमाई
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
देहरादून में ED ने 101 बीघा जमीन को अस्थायी रूप से किया अटैच
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
युद्ध फिर शुरू करने का अधिकार सुरक्षित: गाजा युद्धविराम से पहले बोले इजरायली पीएम नेतन्याहू
January 19, 2025 | by Deshvidesh News