बागबान में अमिताभ बच्चन की पोती पायल का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस हुए हैरान
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी(Hema Malini), सलमान खान(Salman Khan), महिमा चौधरी (Mahima Choudhary), सुमन रंगनाथ (Suman Ranganath) और परेश रावल(Paresh Rawal) स्टारर फिल्म बागबान (Baghban) साल 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राज मल्होत्रा और उनकी पत्नी पूजा की कहानी दिखाई गई थी, जो अपने बच्चेों को अच्छा जीवन देने के लिए अपनी खुशियों का त्याग करते हैं, लेकिन उनके बुढापे में उनके बच्चे उन्हें दुख देते हैं. बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की पोती के रोल में दिखी थीं एक्ट्रेस रिमी सेन.
वह छोटे से रोल में भी दर्शकों को काफी पसंद आईं थीं. रिमी सेन बागबान के बाद भी कई फिल्मों में नजर आईं और वह एक फिल्म में सलमान की हीरोइन भी बनीं. वहीं वह कॉमेडी फिल्म हंगामा में वह अक्षय खन्ना के अपोजिट दिखीं थीं. हंगामा के बाद वह ‘धूम’ में नजर आईं, एक्ट्रेस धूम सीरीज की पहली फिल्म में अभिषेक बच्चन वाइफ के रोल में दिखीं. वहीं हेरा फेरी 2 और गरम मसाला जैसी फिल्मों में भी वह दिखीं. रिमी सेन ने बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा लिया था.
हालांकि बाद में रिमी सेन इंडस्ट्री से गायब हो गईं.आजकल वह फिल्मों से दूर राजनीति में किस्मत चमका रही हैं. सोशल मीडिया पर वह शुभमित्रा के नाम से एक्टिव हैं और अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करती रहती हैं. उनका लुक देख कर फैंस हैरान है, वो काफी बदली बदली सी नजर आ रही हैं. एक इंटरव्यू में रिमी सेन ने कहा था कि इंडस्ट्री से मैं दूर हूं. दरअसल मैं नई चीजों को एक्सप्लोर करना चाहती थीं और अलग तरह की फिल्में करना चाहती थीं. लेकिन ऐसी नहीं हुआ. रिमी प्रोडक्शन और डायरेक्शन का काम रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने कमाई के मामले में गेम चेंजर को पछाड़ा, दूसरे दिन कर डाली इतनी कमाई
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
नारियल तेल में यह 1 चीज मिलाकर करें चेहरे की मालिश, दाग-धब्बे रहेंगे दूर
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
Zwigato के फ्लॉप होने के बाद कपिल शर्मा ने शुरू की इस फिल्म की शूटिंग, सामने आई तस्वीर
January 25, 2025 | by Deshvidesh News