पंजाब: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

पंजाब के तरनतारन में आए दिन पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला तरनतारन के नुशहरा पन्नू से सामने आया है. पुलिस ने खेला रोड पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान वहां से एक मोटरसाइकिल गुजर रही थी. जिसमें तीन लोग सवार थे. पुलिस ने इशारा करते हुए बाइक सवार को रुकने के लिए कहा. लेकिन ये लोग रुके नहीं और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने एकदम से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. ऑपरेशन के दौरान जब पुलिस ने फायरिंग की तो दो युवक घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से दो पिस्तौल, तीन खोखे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जानकारी नहीं दे रही है.
नोएडा : पुलिस के मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि ‘एमिटी स्कूल’ के गोल चक्कर के पास जांच कर रहे पुलिस दल ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फरीदाबाद निवासी विजय (25) के पैर में लगी. शुक्ला ने बताया कि विजय का दूसरा साथी नौशाद फरार हो गया लेकिन उसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चेहरे को नेचुरल ग्लो देते हैं ये 5 ग्रीन फेस पैक्स, फोड़े-फुंसियां भी रहते हैं दूर और चांदी सी चमकती है त्वचा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
टेनिस खिलाड़ी पर इस एक्ट्रेस ने लगाए थे धोखा देने के आरोप, बताया- संजय दत्त की पत्नी के साथ था रिश्ता
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
Allahabad HC Stage II Exam 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट स्टेज 2 परीक्षा की तारीख जारी, ग्रुप सी, डी परीक्षा मार्च में, 3306 रिक्तियां
February 21, 2025 | by Deshvidesh News