जमुई में छापेमारी करने गई पुलिस को 100 की संख्या में बालू माफियाओं ने घेरा, फायरिंग कर छुड़ा ले गए साथी
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार में बालू माफियाओं का आतंक एक बार फिर देखने को मिला. शनिवार का बिहार के जमुई जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 15 राउंड फायरिंग हुई. इस घटना में पुलिस के एक अधिकारी बाल-बाल बचे. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना और दौलतपुर नदी घाट के बीच हुई. यहां अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करने गई मलयपुर थाने की पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई.
इस मुठभेड़ में मलयपुर थाने के प्रधानाध्यक्ष महेश सिंह बाल-बाल बचे. बताया जाता है कि दोनों ओर से 15 राउंड गोलीबारी की गई है. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि गोलीबारी के बाद बालू माफिया हथियार लहराते हुए दौलतपुर की ओर फरार हो गए.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
जानकारी के अनुसार मलयपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष महेश सिंह शनिवार की सुबह गश्ती कर रहे थे. तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पटना दौलतपुर घाट के बीच से अवैध बालू की तस्करी की जा रही है. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पतौना व दौलतपुर घाट के बीच तीन ट्रैक्टर से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है.
एक ट्रैक्टर को जब्त कर ला रही थी पुलिस, तभी जुटे दर्जनों बालू माफिया
पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन तभी दो ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जबकि दौलतपुर निवासी सिंटू यादव का ट्रैक्टर को अप्र थानाध्यक्ष ने पकड़ लिया. जब उसे थाने लाया जा रहा था तभी एक बुलेट व दो तीन बाइक से दर्जनों बालू माफिया पिस्तौल और देसी कट्टा लेकर पहुंचे. दर्जनों बालू माफियाओं ने अपर थानाध्यक्ष और पांच पुलिस जवानों को चारों ओर से घेर लिया.

अपर थानाध्यक्ष को घेरने के बाद शुरू हुई मुठभेड़
इसके बाद देखते एक सौ की संख्या में बालू माफिया हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए और अपर थानाध्यक्ष को चारों ओर से घेर लिया. वहीं बालू माफियाओं से गिरते देख अपर थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षा में जैसे ही हथियार निकाला तभी बालू माफिया ने गोली चला दी. वहीं देखते ही देखते पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके बाद अपराधियों ने पुलिस द्वारा पकड़े गए बालू माफिया को छुड़ा कर ले गए.
बताया जाता है कि बालू माफिया की ओर से 10 राउंड गोली फायरिंग की गई है. जबकि पुलिस की ओर से पांच राउंड गोली चलाई गई है. इस मुठभेड़ में अपर थानाध्यक्ष महेश सिंह बाल-बाल बच गए. जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें – Jamui Violence : कौन हैं खुशबू पांडे जिन्हें भड़काऊ भाषण देने के लिए पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
What is symptoms of stomach tumor : गंभीर हो सकता है स्टमक ट्यूमर, जानिए इसके क्या हैं लक्षण
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
ये 3 योगासन कर लिया रूटीन में शामिल तो बुढ़ापे में भी चेहरे की चमक और कसाव रहेगी कायम
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी के प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा, 10 लोगों की हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल
February 15, 2025 | by Deshvidesh News