‘जब मेरी बेटी सुरक्षित नहीं…’, महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़खानी
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. रक्षा खडसे ने बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. डीवाईएसपी कुषणात पींगड़े ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को कोथरी गांव की यात्रा के दौरान आरोपी अनिकेत भुई, पीयूष मोरे, सोहम कोडी, अनुज पाटिल, किरण माली और सचिन पालवे ने तीन या चार लड़कियों पर अनुचित टिप्पणी की थी. हमने छेड़छाड़, पोक्सो और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
छेड़छाड़ करने वाला एक मनचला गिरफ्तार
डीवाईएसपी कुषणात पींगड़े ने बताया, ‘इनमें से एक आरोपी अनिकेत के ऊपर पहले भी दो-चार मामले दर्ज हुए थे. केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड के साथ मेले में हाथापाई हुई थी. उसकी भी शिकायत ली गई है और इस मामले में मामला दर्ज किया गया है.’ फिलहाल केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
‘जब एक केंद्रीय मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं, तो…’
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने रविवार को मीडिया को बताया, ‘शुक्रवार रात को मेरी बेटी मुक्ताईनगर में मेला देखने गई थी. इस दौरान कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इस मामले को लेकर आज मैं पुलिस स्टेशन आई हूं और दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.’
Jalgaon, Maharashtra: State President of the Nationalist Congress Party (Sharad Pawar) faction Rohini Khadse on the molestation of Union Minister Raksha Khadse’s daughter in Jalgaon says, “If an incident like the molestation of a Union Minister’s daughter can happen in… pic.twitter.com/FysNO3EBA1
— IANS (@ians_india) March 2, 2025
उन्होंने कहा, ‘मैं एक केंद्रीय मंत्री और सांसद के तौर पर नहीं, बल्कि एक मां के तौर पर न्याय मांगने थाने आई हूं. अगर मेरी अपनी बेटी सुरक्षित नहीं है तो दूसरों की क्या स्थिति होगी? राज्य सरकार से कानून के क्रियान्वयन को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग करूंगी. अगर एक प्रतिनिधि की बेटी को छेड़ा जा रहा है तो दूसरों का क्या होगा? ऐसी घटनाओं को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करूंगी.’
रक्षा खडसे की बेटी अन्य तीन-चार लड़कियों के साथ घूमने के लिए मुक्ताईनगर के कोटडी गांव में गई थी. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ की. घटना की शिकायत पुलिस को की गई, जिसके बाद मनचलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत में नजर नहीं आया रमजान का चांद, 2 मार्च को पहला रोजा, जानिए बाकी मुस्लिम मुल्कों में कब से माह-ए-रमजान
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
Myntra लाया है 60% डिस्काउंट पर वूलन ड्रेस, स्टाइल और कम्फर्ट के मामले में हैं शानदार
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
‘केसरी वीर लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ में दिखा सुनील शेट्टी का अनदेखा अवतार, पहली झलक देख फैंस बोले- हर हर महादेव
February 14, 2025 | by Deshvidesh News