गोल्डी बराड़, अर्श डल्ला, हिमांशु भाऊ…दिल्ली से होगा इन सभी गैंगस्टर्स का सफाया, पूरी हिट लिस्ट देखिए
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में अब गुंडाराज नहीं चलेगा. भारत से लेकर कनाडा और अमेरिका से लेकर दुबई तक अब गैंगस्टरों (Delhi Gangstars) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. दिल्ली की बीजेपी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है. अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है. पुलिस संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए तैयार है. गृहमंत्री अमित शाह के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है. एनडीटीवी के पास आतंक का पर्याय बन चुके उन 22 कुख्यात गैंगस्टरों की लिस्ट मौजूद है, जो अपने जुर्म के कारोबार के दम पर गैंग को मजबूत कर फल-फूल रहे हैं.
“दिल्ली में अब नहीं चलेगा गुंडाराज”
दरअसल शुक्रवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद और पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर एक बैठक की और दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने के लिए गैंगस्टर्स के खिलाफ काफी सख्ती से निपटने का निर्देश दिया.इस बैठक में दिल्ली में मौजूद गैंगस्टर राज के सफाये का संकल्प लिया गया. वहीं गृह मंत्रालय में हुई एक बैठक में भी गैंगस्टर के सफाये की रणनीति तय की गई.
दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन गैंगस्टर्स’
देश में छिपे गैंगस्टर्स के साथ ही विदेश में बैठकर हिंदुस्तान में गैंग को ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर्स पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है. इन गैंगस्टर के इशारों पर भारत में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान शुरू हो चुकी है. विदेश में बैठे 22 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की गई है, उनके नाम सामने आ गए हैं.
गैंगस्टर का नाम | किस देश में छिपा है |
अर्श डल्ला | कनाडा |
गोल्डी बराड़ | अमेरिका |
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ | अमेरिका |
गैंगस्टर साहिल | अमेरिका |
लकी पटियाल | आर्मेनिया |
कौशल चौधरी | भोंडसी जेल जेल में बंद |
जग्गू भगवनपुरिया | पंजाब की जेल में बंद |
जग्गा धुरकोट | अमेरिका |
वीरेन्द्र चारण | अमेरिका |
अमरजीत बिश्नोई | इटली |
नोनी राणा | इटली |
महेंद्र सहाडन | अमेरिका |
राहुल रिदाऊ | कनाडा |
महेंद्र मेघवंशी | कनाडा |
नवीन बाक्सर | दुबई |
सुभाष बराला | दुबई |
नीरज बावनिया | दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद |
इसके अलावा वीन बाली गैंग, नासिर-छेनू गैंग से जुड़े गुर्गे, हाशिम बाबा गैंग, काला जेठडी, जितेंद्र गोगी गैंग का नाम भी इस लिस्ट में है.
- दिल्ली में गैंगस्टरों का काउंटडाउन शुरू
- देश से लेकर विदेश तक गैंगस्टर्स पर कसेगी लगाम
- अब जेल से नहीं चल पाएगा गैंगस्टर्स का खेल
- गैंगस्टरों के मददगार अब जाएंगे सलाखों के पीछे
दिल्ली पुलिस कैसे तोड़ेगी गैंगस्टर्स की कमर?
दिल्ली पुलिस राजधानी में सक्रिय गैंगस्टर्स की हिटलिस्ट के जरिए इनके नेक्सस को तोड़ने की कोशिश करेगी.
पुलिस इनके गुर्गों की धरपकड़ तेज करेगी, जिससे गैंगस्टर्स के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा सके. जेल में बंद
गैंगस्टर्स पर भी नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. इनकी मदद करने वालों की पहचान कर उन पर भी एक्शन लिया जाएगा. इन अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी.
इन कुख्यात अपराधियों के बारे में जानिए
गैंगस्टर जग्गा धुरकोट
जग्गा मूल रूप से पंजाब के धुरकोट इलाके का रहने वाला है. वह लंबे समय से कनाडा और USA में रह रहा है. जग्गा लॉरेंस का बेहद करीबी बताया जाता है. विदेशी धरती पर लॉरेंस के गुर्गों को शेल्टर देने या शेफ हाउस अरेंज कराने का जिम्मा जग्गा धुरकोट के पास है.
वीरेन्द्र चारण
वीरेंद्र चारण मूल रूप से राजस्थान के चूरू के सुजानगढ़ का रहने वाला है.वह सुखदेव सिंह गोगामेडी केस में वांटेड है.
अमरजीत बिश्नोई
अमरजीत बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है.उसको एजेंसियों ने पकड़ लिया था. लेकिन राजनीति शरण के चलते वह आजाद घूम रहा है. वह लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का खास माना जाता है.
नोनी राणा
नोनी राणा इटली गैंगस्टर काला राणा का भाई है. उस पर हाल में हरियाणा में डबल मर्डर करवने का आरोप है. दोनों भाई हरियाणा के रहने वाले है.काला फिलहाल भारत की जेल में बंद है. वहीं नोनी इटली से लॉरेंस के गैंग को मजबूत कर रहा है.
राहुल रिदाऊ
राहुल रिदाऊ राजस्थान के सीकर का रहने वाला है. वह दुबई होते हुए कनाडा में दाखिल हुआ और रोहित गोदारा के लिए काम करता है.
गैंगस्टर्स पर नकेल कसने की तैयारी
ऑपरेशन गैंगस्टर को लेकर शनिवार को दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में बाकायदा तमाम स्पेशल सीपी, जॉइंट सीपी, जिले के तमाम डीसीपी के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बैठक हुई. इस बैठक में देश को नुकसान पहुंचा रहे गैंगस्टरों पर नकेल कसने की रणनीति पर चर्चा हुई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस गिरफ्तारी के बाद मकोका लगाने की तैयारी – सूत्र
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार: ट्रेन में तोड़फोड़ करना पड़ा भारी, रेलवे पुलिस ने 5 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
बड़ा भाई है बॉलीवुड का सुपरस्टार तो छोटा भाई भी दे चुका है जान्हवी और कैटरीना के साथ हिट फिल्में, सौतेले भाईयों की इस जोड़ी को पहचाना क्या?
February 9, 2025 | by Deshvidesh News