खौफनाक! दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ी घर की दीवार, चपेट में आने से 1 महिला की मौत
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के नबी करीम स्थित मोतिया खान की गली नंबर 4 में एक दर्दनाक हादसा हुआ. रविवार को एक मकान की चौथी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान 40 वर्षीय हेमलता के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की वजह सिलेंडर फटना बताया जा रहा है. यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवार में एक बड़ा छेद हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है.
दिल्ली के नबी करीम स्थित मोतिया खान इलाके में घर में बलास्ट हुआ सिलेंडर, 1 महिला की मौत #Delhi | #DelhiBlast pic.twitter.com/KoxiL7iY6W
— NDTV India (@ndtvindia) March 2, 2025
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी और पुलिस अधिकारी बचाव कार्य में जुटे रहे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की पुष्टि की जा रही है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि हेमलता का इस तरह जाना परिवार के लिए बड़ा सदमा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आग केवल सिलेंडर ब्लास्ट से लगी या इसके पीछे कोई और वजह भी हो सकती है.
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से दो अग्निशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ आग पर काबू पा लेने के बाद बचाव दल ने परिसर की तलाशी ली और चौथी मंजिल पर पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद किया. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.”
RELATED POSTS
View all