उत्तराखंड में फिर गरजेंगे बादल, होगी बारिश… तो राजस्थान में हुई ओलावृष्टि, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तराखंड में लगातार प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना हुआ है. दरअसल, हाल ही में चमोली जिले के माणा में एवलांच आया था और इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने एवलांच को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में पहाड़ों में हिमखंड टूटने की भी चेतावनी जारी की गई है और जिला प्रशासन ने सभी एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है. इसके अलावा अधिक ऊंचाी वाले हिस्सों में पर्यटकों को न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने 3 मार्च के लिए इस अलर्ट को जारी किया है.
बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में हल्की बारिश और 3 हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में बिजली गिरने की भी संभावना है.
राजस्थान के चुरु में हुई भारी ओलावृष्टि
बता दें कि एक ओर जहां कई जगहों पर बारिश हो रही है तो वहीं राजस्थान के चुरु में हाल ही में भारी ओलावृष्टि हुई, जिस वजह से किसानों की सफल को भी भारी नुकसान हुआ है. दरअसल, चुरु राजस्थान का वो हिस्सा है, जहां सबसे अधिक गर्मी पड़ती है और तापमान 50 डिग्री तक भी पहुंच जाता है लेकिन हाल ही में यहां भारी ओलावृष्टि हुई. इसी के साथ ही आज भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
आज से तीन महीने बाद, अगर आप Google पर सर्च करेंगे कि भारत में सबसे ज्यादा तापमान कहां का है, तो राजस्थान के कुछ जगहों के नाम ज़रूर सामने आएंगे. और उनमें चूरू का नाम अवश्य आएगा.
लेकिन अभी कुछ दिन पहले उसी चूरू में क्या हुआ, बर्फ गिरी.
वही चूरू, जिसे तपती गर्मी और लू के लिए जाना… pic.twitter.com/LCTVyiL5r0
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) March 2, 2025
जम्मू और हिमाचल में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और हिमाचल के कई हिस्सों में भी आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आगामी 24 घंटों में तेज बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली एनसीआर में साफ रहेगा मौसम
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान तेज हवाएं चलती रह सकती हैं जो लोगों को अभी भी सर्दी का एहसास करा सकती है. वहीं आईएमडी के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच 3 घंटे हुई बैठक, कृषि मंत्री बोले- 19 मार्च को फिर मिलेंगे
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
रूस-यूक्रेन युद्ध का क्या पड़ा है दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर असर, क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान और करीना कपूर की डेटिंग की 20 अनदेखी तस्वीरें, 15वीं वाली को देख आप भी कहेंगे- जोड़ी नंबर 1
February 25, 2025 | by Deshvidesh News