‘अपनी कास्ट की लड़कियों के बारे में बनाएं और…’, ब्राह्मण को गलत तरीके से दिखाने पर अनुराग कश्यप पर भड़के फिल्म निर्माता मोहन जी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बैड गर्ल’ का ट्रेलर 27 जनवरी, 2024 को रिलीज हुआ, जो एक ब्राह्मण लड़की की कहानी पर आधारित है. फिल्म में एक स्कूल जाती लड़की की कहानी दिखाई जाती है, जो समाज की कठोर अपेक्षाओं और अपनी इच्छाओं के बीच संघर्ष करती है. ट्रेलर में लड़की को एक लड़के से डेटिंग करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, लेकिन समाज और परिवार की ओर से उसे लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. जब वह किसी लड़के के साथ डेटिंग करना शुरू करती है, तो उसे शर्मिंदा किया जाता है. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि लड़की अपने घर से बाहर निकलकर स्वतंत्र हो जाती है और अपनी इच्छाओं के अनुसार जीवन जीने लगती है.
फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब फिल्म निर्माता मोहन जी (Mohan G Kshatriyan) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि फिल्म में ब्राह्मण लड़की के निजी जीवन को गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है कि यह फिल्म ब्राह्मण परिवारों को गलत तरीके से दिखा रही है, और यह अब पुरानी और उबाऊ हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले फिल्म निर्माता अपनी ही जाति की लड़कियों के बारे में फिल्म बनाकर दिखाएं, फिर दूसरों के बारे में बात करें.
Portraying a brahmin girl personal life is always a bold and refreshing film for this clan. What more can be expected from vetrimaran, Anurag kasyap & Co.. Bashing Brahmin father and mother is old and not trendy.. Try with your own caste girls and showcase it to your own family… https://t.co/XP8mtnaFws
— Mohan G Kshatriyan (@mohandreamer) January 27, 2025
इस बयान के बाद फिल्म को लेकर विवाद तेज हो गया है. मोहन जी का कहना था कि इस तरह की फिल्मों से समाज में गलत संदेश जाता है. फिलहाल, फिल्म के निर्माताओं की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, और फिल्म पर चर्चा अब और बढ़ गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Indian Government Approves ₹1.5 Lakh Crore Infrastructure Boost for 2025-26
March 13, 2025 | by Deshvidesh News
Lok Sabha Elections 2025 – Final Phase of Voting Begins Today Across India
March 29, 2025 | by Deshvidesh News
Lok Sabha Elections 2024: BJP vs Opposition – Know the win?
March 19, 2025 | by Deshvidesh News